कोएना मित्रा को प्लास्टिक सर्जरी की वजह से किया गया प्रताड़ित, एक्ट्रेस बोलीं- किसी ने मेरा साथ नहीं दिया
अपने डांस नंबर साकी साकी और दिल में बाजी गिटार के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस कोएना मित्रा (Koena Mitra) ने अपने 38वें जन्मदिन पर अपनी जिंदगी के बारे में कई चौंकानेवाले खुलासे किये.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/koena-mitra.jpg)
अपने डांस नंबर साकी साकी और दिल में बाजी गिटार के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस कोएना मित्रा (Koena Mitra) ने अपने 38वें जन्मदिन पर अपनी जिंदगी के बारे में कई चौंकानेवाले खुलासे किये. कोएना ने कहा कि उन्हें तीन साल तक ‘प्रताड़ित’ किया गया और प्रेस में उनके बारे में नकारात्मक बातें लिखीं गईं. उन्होंने आजतक से खास बातचीत में कहा कि वह इस बात से इनकार नहीं कर सकती कि फिल्म इंडस्ट्री में ‘समूहवाद और भाई-भतीजावाद’ है.
उन्होंने साफतौर पर कहा कि, किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया. उसने कहा कि क्योंकि वह एक न्यूकमर थी, इसलिए उन्हें अच्छे से कुछ पता नहीं था. उन्होंने माना कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. लेकिन जब उन्होंने सबके सामने स्वीकार किया, तो उसे लगा जैसे ‘पूरी दुनिया’ उसके पीछे पड़ गई है. कोएना ने कहा, “लगातार तीन साल तक मुझे मेरी सर्जरी के लिए टॉर्चर किया गया.”
कोएना मित्रा ने आगे कहा कि, भले ही समाचार में आपके बारे में नकारात्मकता देखने के बाद लोग आपको पर्सनली मदद करने की पेशकश करेंगे, लेकिन वे पब्लिकली ऐसा नहीं करेंगे. जब लोग मुझे सहानुभूति देते थे मुझे ये लगता था कि वो मुझपर हंस रहे हैं. अभिनेत्री ने कहा कि इससे उनके और इंडस्ट्री के बीच की दूरी ने उनके करियर को प्रभावित किया.
एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि, उन्होंने कुछ समय बाद इससे निकालने का फैसला किया और संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए रवाना हो गये, जहां उन्होंने डांस में चार साल का प्रशिक्षण और अपने बीमार पिता की देखभाल की. वह अब एक ओटीटी प्रोजेक्ट्स के लिए बातचीत कर रही हैं.
Also Read: करीना कपूर की देर रात की व्हाट्सएप चैट लीक, सोनम कपूर की बहन ने सोशल मीडिया पर कर दी शेयर
गौरतलब है कि कोएना मित्रा उस समय सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी.लेकिन उनका चेहरा ऐसा हो गया कि उनका पूरा करियर दांव पर लग गया है. हालांकि कोएना का कहना है कि, उन्हें प्लास्टिक सर्जरी को लेकर ‘पछतावा नहीं है’ और ‘न कभी होगा’. उन्होंने साफतौर पर कहा कि, “मेरा चेहरा, मेरा जीवन, मैं जो कुछ भी करती हूं, दूसरे लोगों का इससे क्या लेना-देना है.”