Koffee With Karan 7: कॉफी विद करण के छठे एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपनी कजिन सोनम कपूर के साथ आए. इस एपिसोड में सोनम और अर्जुन ने मिलकर काफी मस्ती की. साथ ही दोनों ने कई बातों पर खुलकर बात की. एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ शादी पर भी बात की. उन्होंने कहा कि वह फिलहाल अपने करियर पर फोकस करना चाहते है.
कॉफी विद करण सीजन 7 में अर्जुन कपूर ने पर्सनल लाइफ, रिश्तों, फिल्मों पर बात किया. शो के होस्ट करण जौहर ने उनसे मलाइका अरोड़ा संग वेडिंग प्लान के बारे में पूछा. इसपर एक्टर ने कहा, वह इस समय अपने करियर पर ध्यान देना चाहते है. अभिनेता ने कहा, मैं देखना चाहता हूं कि मैं कहां जा रहा हूं और मैं बहुत रियलिस्टिक व्यक्ति हूं. ऐसा नहीं है कि मुझे कुछ छिपाने की जरूरत है. मैं पेशेवर रूप से थोड़ा और स्थिर होना चाहूंगा और मैं यहां आर्थिक और भावनात्मक रूप से स्थिर होना चाहता हूं.
आगे अर्जुन कपूर ने कहा, मैं ऐसा काम करना चाहूंगा जिससे मुझे खुशी मिले, क्योंकि अगर मैं खुश हूं तो मैं अपने पार्टनर को खुश कर सकता हूं. मैं एक खुशहाल जीवन जी सकता हूं और मुझे लगता है कि मेरी बहुत सारी खुशी मेरे काम से आती है. वहीं, शो में ही अर्जुन ने बताया कि, उन्होंने मलाइका का नंबर अपने मोबाइल में मलाइका के नाम से ही सेव किया है.
Also Read: Koffee With Karan 7: सोनम कपूर अपने भाईयों के बारे में कह गई ऐसी बात, सुनकर अर्जुन कपूर हुए हैरान, VIDEO
गौरतलब है कि अर्जुन कपूर औऱ मलाइका अरोड़ा ने साल 2019 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. लबबर्ड्स बॉलीवुड के हॉट कपल में से एक बै. फिल्मों की बात करें तो एक्टर हाल ही में दिशा पटानी, तारा सुतारिया और जॉन अब्राहम के साथ एक विलेन 2 में दिखे थे. उनकी आने वाली मूवीज में द लेडी किलर है, जिसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर है.