Koffee With Karan 7: करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण 7′ (Koffee With Karan 7) हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. करण अपने गेस्ट से कई राज उगलवाते है और साथ ही कई ऐसे मुद्दों पर बात करते है, जिसका जवाब लोग जानना चाहते है. इस सीजन में कई बड़े सितारे शो में चार चांद लगाने वाले है, लेकिन ऐक चेहरा फैंस मिस कर रहे है. ये चेहरा है एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का.
‘कॉफी विद करण 7’ में दीपिका पादुकोण?
‘कॉफी विद करण 7’ में रणवीर सिंह बतौर गेस्ट आ चुके है. इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की ढेरों बातें शेयर की. अब इसमें फैंस दीपिका पादुकोण को देखना चाहते है, लेकिन शायद ही वो इस बार शो में नजर आए. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, करण ने शो में आने के लिए उन्हें पर्सनल निमंत्रण भेजा था. लेकिन एक्ट्रेस ने इस सीजन से दूर रहने का फैसला किया. सूत्र ने बताया कि, दीपिका ने सिर्फ हां नहीं कहा.
दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान
पठान के निर्माताओं ने बीते दिन दीपिका पादुकोण का फिल्म से पहला लुक शेयर कर दिया है. पोस्टर में दीपिका कैमरे की तरफ बंदूक तानती नजर आ रही है. पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “टाडा! पठान. 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हो रही है. वहीं, शाहरुख खान ने मोशन पोस्टर शेयर कर लिखा, “उसे तुम्हें मारने के लिए एक गोली की जरूरत नहीं है. बता दें कि इसमें जॉन अब्राहम भी अहम रोल में है.
Also Read: दीपिका पादुकोण ने किया रणवीर सिंह के बोल्ड फोटोशूट पर रिएक्ट, कही ये बड़ी बात
फाइटर में दीपिका
दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर में भी है. वह प्रभास के साथ नाग अश्विन की प्रोजेक्ट के में भी नजर आएंगी. दीपिका के पास पाइपलाइन में द इंटर्न का हिंदी रीमेक भी है, जहां वह अपने पीकू को-स्टार अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी.