13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘कोई मिल गया’ फेम हंसिका मोटवानी 450 पुराने किले में लेंगी सात फेरे! शादी को लेकर सामने आई ये डिटेल्स

Hansika Motwani wedding details: रिपोर्ट के मुताबिक, हंसिका मोटवानी इसी साल दिसंबर में जयपुर के एक किले में शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं. उनकी शादी एक शाही शादी होने जा रही हैं क्योंकि जिस किले या महल में वो सात फेरे लेंगी वो जगह 450 साल पुरानी है.

फिल्म ‘कोई मिल गया’ में अपनी भूमिका के लिए जानी जानेवाली अभिनेत्री हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. हंसिका मोटवानी ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखना पसंद करती हैं और शायद ही वह इंटरव्यू और सोशल मीडिया पर कभी इस बारे में बात करती हैं. हालांकि लेटेस्ट खबरों के अनुसार हंसिका मोटवानी दिसंबर में जयपुर के एक किले में शादी करने जा रही हैं.

दिसंबर में जयपुर के किले में शादी करेंगी हंसिका

इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हंसिका मोटवानी इसी साल दिसंबर में जयपुर के एक किले में शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं. उनकी शादी एक शाही शादी होने जा रही हैं क्योंकि जिस किले या महल में वो सात फेरे लेंगी वो जगह 450 साल पुरानी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह जयपुर के मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में शादी करेंगी और बड़े दिन से पहले कमरे तैयार किए जा रहे हैं. ये जयपुर के लग्जरी वेन्यू में से एक है.

शादी की तारीख का खुलासा नहीं

रिपोर्ट के मुताबिक सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर में मेहमानों के आगमन से काफी पहले ही इंतजाम पूरे कर लिये जाएंगे. हालांकि उनकी शादी की तारीख का खुलासा अभी नहीं किया गया है. फैंस उनके होनेवाले दूल्हे के बारे में भी जानना चाहते हैं, हालांकि इसपर भी संस्पेंस बरकरार है. इस बारे में हंसिका की ओर से भी कोई बयान अभी सामने नहीं आया है.

Also Read: Kabhi Eid Kabhi Diwali: इस वजह से बदला गया सलमान खान की फिल्म का नाम
इस सीरियल से की थी करियर की शुरूआत

हंसिका सिर्फ बॉलीवुड में नहीं साउथ की फिल्‍मों में भी एक फेमस अभिनेत्री हैं. अपने करियर की शुरुआत उन्‍होंने एक चाईल्‍ड आर्टिस्‍ट के रूप में साल 2003 में टीवी सीरीयल ‘शाका लाका बूम बूम’ से की थी. हंसिका ऋतिक रोशन की मूवी कोई मिल गया में नजर आई थी. वो हिमेश रेशमिया संग फिल्‍म ‘आपका सुरूर’ में नजर आई थी. इस फिल्‍म में वे बतौर लीड एक्‍ट्रेस थी. फिल्‍म भी हिट हो गई थी. उन्होंने साउथ की फिल्म ‘देसमुदुरु’ में काम किया. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें फिल्‍मफेयर बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवार्ड मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें