खरसावां शहीद दिवस की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे कोल्हान आयुक्त,सुरक्षा व्यवस्था समेत कई अन्य दिशा-निर्देश दिए
jharkhand news: आगामी एक जनवरी, 2022 को खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि देने सीएम हेमंत सोरेन आयेंगे. इसको लेकर कोल्हान आयुक्त समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी खरसावां पहुंचे. इस दौरान कोल्हान आयुक्त ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.
Jharkhand news: आगामी एक जनवरी, 2022 को खरसावां में आयोजित होनेवाली शहीद दिवस की तैयारी का जायजा लेने के लिए कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार सोमवार को खरसावां पहुंचे. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का भी जायजा लेते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.
कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने सरायकेला-खरसावां जिला के डीसी अरवा राजकमल और एसपी आनंद प्रकाश के साथ शहीद पार्क में किये जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का भी जायजा लिया. पूरे शहीद पार्क का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. शहीद पार्क में किये जा रहे रंग-रौगन और पौधरोपण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया. इस दौरान बैरिकेटिंग करने पर भी चर्चा की गयी.
श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो तथा लोग व्यवस्थित ढंग से शहीदों को अच्छी तरह से श्रद्धांजलि दे सकें, इसको लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके पश्चात खरसावां हाई स्कूल मैदान पहुंच कर भी हैलिपेड बनाने पर चर्चा की. ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की गयी.
निरीक्षण के बाद खरसावां के PWD गेस्ट हाउस में अधिकारियों ने बैठक कर कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया. यहां सरायकेला मार्ग पर भट्टी चौक, चाईबासा मार्ग पर तसर ऑफिस चौक, कुचाई मार्ग पर देहरीडीह चौक और बाजार मार्ग पर बेहरासाही चौक पर ड्रॉप गेट लगाने तथा सुरक्षा बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने पर चर्चा की गयी.
हैलिपेड से लेकर शहीद पार्क तक सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त करने को कहा गया है. इस दौरान मुख्य रूप से एडीसी सुबोध कुमार, एएसपी अभियान पुरुषोत्तम कुमार, एसडीओ रामकृष्ण कुमार, डीएफओ प्रदीप कुमार, खरसावां बीडीओ गौतम कुमार, थाना प्रभारी प्रकाश रजक, मुखिया मंजु बोजरा आदि उपस्थित थे.
यहां पहुंचने वाले लोगों को नहीं होगी कोई असुविधा: कोल्हान आयुक्त
कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि खरसावां शहीद दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. शहीद दिवस पर यहां पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा ना हो, इस पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. लोग व्यवस्थित ढंग से शहीदों को श्रद्धांजलि दे सकें, इसको लेकर विशेष व्यवस्था की जायेगी. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.
Also Read: नये साल में बाबा मंदिर समेत अन्य पर्यटन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद, हुड़दंगियों पर विशेष नजर
खरसावां शहीद स्थल की तैयारियों का लिया जायजा: डीसी
वहीं, सरायकेला-खरसावां डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि खरसावां शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यहां काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं. लोगों को किसी तरह की असुविधा ना हो, इसकी तैयारी की जा रही है. तैयारी के संबंध में जानकारी ली गयी.
रिपोर्ट: शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला-खरसावां.