14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विश्वविद्यालय का अंतर कॉलेज तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू, बालिका वर्ग ने जीते गोल्ड

सरायकेला के दुगनी स्थित आर्चरी एकेडमी में सोमवार से कोल्हान विश्वविद्यालय का अंतर कॉलेज तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरु हुई. तीरंदाजी प्रतियोगिता का उदघाटन कोल्हान विश्व विद्यालय के कुल सचिव प्रो जयंत शेखर ने लक्ष्य पर तीरंदाजी कर किया.

सरायकेला के दुगनी स्थित आर्चरी एकेडमी में सोमवार से कोल्हान विश्वविद्यालय का अंतर कॉलेज तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरु हुई. तीरंदाजी प्रतियोगिता का उदघाटन कोल्हान विश्व विद्यालय के कुल सचिव प्रो जयंत शेखर ने लक्ष्य पर तीरंदाजी कर किया. मौके पर उपस्थित तीरंदाजों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तीरंदाजी के खेल में कोल्हान विश्वविद्यालय का विशिष्ठ स्थान रहा है. कोल्हान विश्वविद्यालय के तीरंदाजों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया है. उन्होंने कहा कि कहा कि इस अंतर कॉलेज तीरंदाजी प्रतियोगिता के भी सुखद परिणाम सामने आयेंगे.

इनकी रही उपस्थिति

मौके पर मुख्य रुप से डीएसडब्लू डॉ एससी दास, कोल्हान विश्व विद्यालय के खेल प्रभारी डॉ मनमथ नारायण सिंह, एनएसएस समंवयक दारा सिंह गुप्ता, केएस कॉलेज सरायकेला के प्राचार्य डॉ एसके कैवर्त, खेल प्रभारी प्रो आनंद मिंज, प्रो मनोज महतो, डॉ एस टूटी, प्रो मालती तिर्की, प्रो विनिता उरांव, हर्षिता गुप्ता, प्रो गोविया परवीन, डॉ प्रकाश सरकार, प्रो गुलशन कुमार, अर्जुन कुमार देसंजय उरांव, पवन कुमार, प्रभाकर महतो आदि उपस्थित थे.

12 कॉलेजों के तीरंदाज ले रहे हैं हिस्सा

अंतर कॉलेज तीरंदाजी प्रतियोगिता में कोल्हान विश्व विद्यालय के अधिन आने वाले काशी साहू कॉलेज सरायकेला, जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर, टाटा कॉलेज चाईबासा, सिंहभूम कॉलेज चांडिल, पीजी डिपार्टमेंट चाईबासा, डिग्री कॉलेज मझगांव, एवीएम कॉलेज टाटानगर, जैन कॉलेज जमशेदपुर, करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर, जेकेएस कॉलेज टाटानगर समेत 12 अंगीभूत कॉलेजों के तीरंदाज हिस्सा ले रहे है. सोमवार को प्रतियोगिता के पहले दिन रिकर्व व कंपाउंड राउंड के विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. मंगलवार को इंडियन राउंड के प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. साथ ही पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कोल्हान विश्वि विद्यालय के कुलपति प्रो गंगाधर पंडा उपस्थित रहेंगे. अंतर कॉलेज तीरंदाजी प्रतियोगिता में तीरंदाजी प्रशिक्षक बीएस राव, राजेन्द्र गुइया, सुमित मिश्रा, हिमांशु मोहंती, डी साइश्वरी, सेफली कुमारी, शिवप्रसाद महतो, अमृत महतो की सक्रिय भूमिका रही.

तीरंदाजी प्रतियोगिता के पहले दिन के परिणाम

  • रिकर्व राउंड के बालक वर्ग के प्रथम 70 मीटर स्पर्द्धा में कृष्णा पिंगुवा, सौरभ मुखी, जगन्नाथ गागराई, द्वितीय 70 मीटर स्पर्द्धा में सौरभ मुखी, जगन्नाथ गागराई व कृष्णा पिंगुवा, ओवर ऑल स्पर्द्धा में कृष्णा पिंगुवा,सौरभ मुखी, जगन्नाथ गागराई को क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान मिला.

  • रिकर्व राउंड के बालिका वर्ग के प्रथम व द्वितीय 70 मीटर तथा ओवर ऑल स्पर्द्धा में अंशिका कुमारी, निर्मला महतो, सानिया शर्मा, ओवर ऑल स्पर्द्धा में कृष्णा पिंगुवा,सौरभ मुखी, जगन्नाथ गागराई को क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान मिला.

  • कंपाउंड राउंड के बालक वर्ग में प्रथम 50 मीटर स्पर्द्धा में रोहन कुमार मुखी, संजीत कुमार पोद्दार, मोहित कुमार, द्वितीय 50 मीटर स्पर्द्धा में मोहित कुमार, रोहन कुमार मुखी, संजीत कुमार पोद्दार तथा ओवर ऑल स्पर्द्धा में रोहन कुमार मुखी, मोहित कुमार, संजीत कुमार पोद्दार को क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान मिला.

  • कंपाउंड राउंड के बालिका वर्ग में प्रथम 50 मीटर स्पर्द्धा में नानीका पुरती, एलीन एस्टेला होरो, मेघा मिश्रा, द्वितीय 50 मीटर स्पर्द्धा में मेघा मिश्रा, एलीन एस्टेला होरो, नानीका पुरती, ओवर ऑल स्पर्द्धा में एलीन एस्टेला होरो, नानीका पुरती व मेघा मिश्रा क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान मिला.

शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला-खरसावां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें