कोल्हान विवि में UG SEM- 1 के लिए नामांकन आज से शुरू, एंट्रेंस टेस्ट नहीं देने वाले भी कर सकेंगे आवेदन
डॉ एससी दास. डीएसडब्ल्यू डॉ एससी दास ने कहा कि जिन्होंने सीयूइटी परीक्षा नहीं भी दी है, वे भी आवेदन कर सकते हैं. योग्य विद्यार्थियों का दस्तावेज सत्यापन के उपरांत ही महाविद्यालय स्तर से संबंधित विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा
झारखंड कोल्हान विश्वविद्यालय में सत्र 2023-27 के लिए यूजी में नामांकन की प्रक्रिया 29 जून से शुरू हो गयी. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. विद्यार्थी चांसलर पोर्टल में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 12 जुलाई तक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है. हालांकि वैसे विद्यार्थी भी आवेदन दे सकते हैं जो सीयूइटी(कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) की परीक्षा में शामिल नहीं हुए है. ऑनलाइन नामांकन शुल्क 200 रुपए निर्धारित किया गया है.
सभी विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन :
डॉ एससी दास. डीएसडब्ल्यू डॉ एससी दास ने कहा कि जिन्होंने सीयूइटी परीक्षा नहीं भी दी है, वे भी आवेदन कर सकते हैं. योग्य विद्यार्थियों का दस्तावेज सत्यापन के उपरांत ही महाविद्यालय स्तर से संबंधित विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा. सभी विद्यार्थी अपने संबंधित बैंक चालान के माध्यम से ही निर्धारित नामांकन शुल्क दे सकते हैं. प्रथम मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 17 जुलाई को संबंधित कॉलेज की वेबसाइट पर कर दिया जायेगा.
नामांकन प्रक्रिया की तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 29 जून से 12 जुलाई तक
प्रथम मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 17 जुलाई
शिकायत एवं आपत्ति की तिथि 13 से 14 जुलाई
प्रथम सूची से नामांकन 18 जुलाई से 25 जुलाई तक
सेकेंड मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 26 जुलाई
सेकेंड मेरिट लिस्ट का नामांकन 26 से 31 जुलाई तक
थर्ड मेरिट लिस्ट का प्रकाशन एक अगस्त व कक्षा आरंभ सात अगस्त