14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में 4 करोड़ हेरोइन के साथ 5 तस्करों को किया गया गिरफ्तार, STF ने की बड़ी कार्रवाई

पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ ) की टीम को बड़ी सफलता मिली है.सोमवार को एसटीएफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 करोड़ रुपये के हेरोइन ( ब्राउन शुगर ) के साथ 5 तस्करों को पूर्व बर्दवान जिला पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है.

पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ ) की टीम को बड़ी सफलता मिली है.सोमवार को एसटीएफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 करोड़ रुपये के हेरोइन ( ब्राउन शुगर ) के साथ 5 तस्करों को पूर्व बर्दवान जिला पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के डीआईजी दीप नारायण गोस्वामी ने बताया कि रविवार को कुख्यात ड्रग डीलर बादशाह मल्लिक को पूर्व बर्दवान जिले के कटवा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो किलो ब्राउन शुगर (हेरोइन) बरामद किया गया था जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है.

Undefined
कोलकाता में 4 करोड़ हेरोइन के साथ 5 तस्करों को किया गया गिरफ्तार, stf ने की बड़ी कार्रवाई 4
एसटीएफ की टीम ने सूचना पर की छापेमारी 

एसटीएफ की टीम को जैसे ही जानकारी मिली वैसे ही तुरंत छापेमारी कर धर दबोचा गया. इनकी पहचान इंफाल के लिलॉन्ग बाजार के रहने वाले नसीब अली, यही के सेकमई थाना क्षेत्र के रहने वाले विजय मीति, इसी थाना क्षेत्र के पूर्णेन्दु कुमार और येंगखोम प्रेमचंद्र सिंह के तौर पर हुई है. इनकी तलाशी के दौरान इनके पास से 13 लाख 95 हजार रुपये नकदी भी बरामद किए गए हैं. इनसे पूछ-ताछ कर उनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है. इसके साथ ही सभी जानकारी ली जा रही है कि हेरोइन को कहां से लाए थे और कहां-कहां तस्करी करते थे.मामले की जांच भी शुरु हो गई है.

Undefined
कोलकाता में 4 करोड़ हेरोइन के साथ 5 तस्करों को किया गया गिरफ्तार, stf ने की बड़ी कार्रवाई 5
एसटीएफ ने ड्रग सरगना बादशाह मल्लिक को किया था गिरफ्तार

बता दें कि 16 अक्टूबर को ड्रग सरगना बादशाह मल्लिक को 2 किलो ब्राउन शुगर के साथ कटवा से गिरफ्तार किया गया था. फिर आज 4 और लोग एसटीएफ के जाल में फंसे. आज उन्हें गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए चारों के पास से मोबाइल फोन, 13 लाख रुपये से और एक एसयूवी कार भी बरामद की गई है.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और गिरफ्तार तस्करों से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ड्रग्स के नेटवर्क कहां-कहां तक फैला हुआ है और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं.

Undefined
कोलकाता में 4 करोड़ हेरोइन के साथ 5 तस्करों को किया गया गिरफ्तार, stf ने की बड़ी कार्रवाई 6

रिपोर्ट : विकाश गुप्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें