Loading election data...

‍Bengal Election Result 2021 |North Kolkata| : उत्तर कोलकाता की सात में छह सीटों पर टीएमसी का झंडा, एक पर बीजेपी आगे

Bengal Election Result 2021 |North Kolkata| : उत्तर जिला की 7 विधानसभा सीटों पर आठवे एवं अंतिम चरण में 29 अप्रैल को मतदान हुआ था. 15,02,076 मतदातों ने अपने अमूल्य मताधिकार का इस्तेमाल किया. इन 7 सीटों में 2016 में 2 सीटों पर मंत्रियों ने जीत हासिल की थी जबकि यहां से 4 महिला कैंडिडेट्स ने जीत दर्ज की थी. 2016 के मतदान में कुल मतदाता 1436912 थे, जिनमे से 914012 मतदाताओं ने मतदान किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2021 4:06 PM

उत्तर कोलकाता में एक बार फिर टीएमसी का जलवा बरकरार रहा. उत्तर कोलकाता की कुल सात विधानसभा सीटों में से छह पर टीएमसी ने बढ़त बनायी है जबकि एक जोड़ासंको सीट से बीजेपी ने बढ़त बनाने में कामयाबी हासिल की है. उत्तर जिला की 7 विधानसभा सीटों पर आठवे एवं अंतिम चरण में 29 अप्रैल को मतदान हुआ था. 15,02,076 मतदातों ने अपने अमूल्य मताधिकार का इस्तेमाल किया. इन 7 सीटों में 2016 में 2 सीटों पर मंत्रियों ने जीत हासिल की थी जबकि यहां से 4 महिला कैंडिडेट्स ने जीत दर्ज की थी. 2016 के मतदान में कुल मतदाता 1436912 थे, जिनमे से 914012 मतदाताओं ने मतदान किया था.

उत्तर कोलकाता

उत्तर कोलकाता जिले की 7 विधानसभा सीटों पर अंतिम फेज में वोटिंग हुई है. जिले के 7 विधानसभा सीटें (167)मानिकतला, (166)श्यामपुकुर, (168)काशीपुर, बेलगछिया, (162)चौरंगी, (164) बेलघाटा (165)जोड़ासांको , (163) इनटेली के अंतर्गत आती हैं.

2016 में जीत दर्ज करने वाले कैंडिडेट्स

1.(167)मानिकतला – सधन पांडे (AITC)

2.(166)श्यामपुकुर – शशि पंजा (AITC)

3. (168)काशीपुर, बेलगछिया – माला साहा (AITC)

4.(162)चौरंगी – नयना बंदोपाध्याय (AITC)

5. (164) बेलघाटा – पारेश पॉल(AITC)

6. (165)जोड़ासांको – स्मिता बक्शी (AITC)

7. (163) इनटेली – स्वर्ण कमल साहा (AITC)

पिछले विधानसभा चुनाव पर एक नज़र

उत्तर कोलकाता जिला की कुल 7 विधानसभा सीटों पर वर्तमान में ममता बनर्जी की सत्तारूढ़ AITC का कब्जा है. कुल 7 विधायकों में 4 महिला हैं. ममता बनर्जी की सरकार में इस जिला से एक महिला समेत दो विधायक (डॉ शशि पांजा एवं साधन पांडेय) को मंत्री बनाया गया था. पिछले चुनाव 2016 में ये सभी लोग AITC टिकट पर चुनकर विधानसभा पहुंचे थे. उत्तर कोलकाता में कोई आरक्षित सीट नहीं है और न ही अनुसूचित जाति के लिए और न अनुसूचित जनजाति के लिए. ममता बनर्जी की सरकार में मानिकतला के विधायक साधन पांडेय को उपभोक्ता मामलों के साथ-साथ स्वयंसहायता समूह एवं स्वरोजगार मंत्री बनाया गया. कांग्रेस एवं तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अजित पांजा की पुत्रवधू डॉ शशि पांजा को महिला एवं बाल विकास और सामाजिक विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी थी.

Posted By: Aditi Singh

Next Article

Exit mobile version