19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता का लड़का Google 2022 प्रतियोगिता में बना डूडल का विजेता, 5 लाख रुपये की मिलेगी स्काॅलरशिप

टेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी गूगल ने भारत में चिल्ड्रेन्स डे को मनाने का काफी अनोखा तरीका अपनाया है. गूगल की ओर से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसके विजेताओं की घोषणा आज यानि की चिल्ड्रेन्स डे पर की गई. इस कॉम्पिटिशन में पहला स्थान पाने वाला पश्चिम बंगाल के रहने वाले श्लोक मुखर्जी है.

टेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी गूगल ने भारत में चिल्ड्रेन्स डे को मनाने का काफी अनोखा तरीका अपनाया है. गूगल की ओर से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसके विजेताओं की घोषणा आज यानि की चिल्ड्रेन्स डे पर की गई. खास बात यह है कि इस कॉम्पिटिशन में पहला स्थान पाने वाला पश्चिम बंगाल के रहने वाले श्लोक मुखर्जी है. वह न्यूटाउन में दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र है. डूडल फॉर गूगल कॉम्पिटिशन में भारत के 100 शहरों से पहली से 10वीं क्लास के 1,15,000 बच्चों ने हिस्सा लिया.

Also Read: अखिल गिरि के बयान पर ममता बनर्जी ने मांगी माफी कहा – हम सब राष्ट्रपति का सम्मान करते है
श्लोक द्वारा बनाए गए डूडल को आज पूरे दिन सर्च इंजन पर देखा जा सकता है 

श्लोक के डूडल का टाइटल ‘India on the centre stage’ था. इसके जरिए आने वाले सालों में भारत के वैज्ञानिक प्रगति के आगे बढ़ने की बात की गई. Google ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘हमें इस बात की खुशी हुई कि टेक्नोलॉजी के एडवांस होने और सस्टेनेबल कई डूडल में कॉमन थीम बनकर उभरा. दरअसल, श्लोक का डूडल कॉन्टेस्ट की थीम पर आधारित था. इस कॉम्पिटिशन का थीम ‘In the next 25 years, my India will,’ रहा. श्लोक द्वारा बनाए गए डूडल को आज पूरे दिन सर्च इंजन पर देखा जा सकता है.

क्या कहता है श्लोक का डूडल 

श्लोक मुखर्जी कोलकाता के न्यूटाउन में दिल्ली पब्लिक स्कूल के एक छात्र, वह अपने डूडल की व्याख्या करते हुए कहते है कि अगले 25 वर्षों में, मेरा भारत वैज्ञानिकों को मानवता की भलाई के लिए अपने स्वयं के पर्यावरण के अनुकूल रोबोट विकसित करेगा. भारत में पृथ्वी से अंतरिक्ष तक नियमित अंतरिक्ष यात्राएं होंगी. भारत योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में और अधिक विकास करेगा और आने वाले वर्षों में दुनिया में मजबूत होगा .

कैसे चुने गये विजेता 

गूगल ने बताया कि जजों की एक टीम द्वारा 20 डूडल को फाइनल किया गया था. जजों की टीम में टिंकल कॉमिक्स, कुरियाकोस वैसियन के एडिटर-इन-चीफ जैसी प्रमुख हस्तियां शामिल थीं. इन सभी डूडल को ऑनलाइन वोटिंग के लिए प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया था. गूगल ने सैकड़ों डूडलड एंट्री को अंतिम रूप देने के लिए आर्टिस्टिक मेरिट, क्रिएटिविटी, कॉन्टेस्ट की थीम के साथ अलाइनमेंट और अप्रोच जैसे नियमों को आधार बनाया.

वोटिंग में पांच लाख लोगों ने लिया हिस्सा

डूडल फॉर गूगल कॉम्पिटिशन में विजेताओं को चुनने के लिए हुई वोटिंग में पांच लाख लोगों ने हिस्सा लिया. नेशनल विनर के साथ-साथ चार ग्रुप विनर्स का भी ऐलान किया गया. श्लोक द्वारा बनाए गए डूडल में देखा जा सकता है कि एक वैज्ञानिक और एक रोबोट साथ में खड़े हैं. गूगल श्लोक को 5 लाख रुपये की कॉलेज स्कॉलरशिप और स्कूल के लिए 2 लाख रुपये का टेक्नोलॉजी पैकेज भी देगा.

Also Read: ममता बनर्जी ने कहा बंगाल के खिलाफ जनता को भड़काने की रची जा रही है साजिश, अधिकारियों को किया सतर्क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें