Kolkata Civic Polls: वोटिंग के दौरान बम फेंके गये, एक का पैर उड़ा, तीन घायल
Kolkata Civic Polls Voting: हमले को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक घायल व्यक्ति ने अपना पैर गंवा दिया है तथा दो अन्य का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Kolkata Civic Polls Voting : कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए मतदान जारी है जो शाम पांच बजे तक चलेगा. मतदान के दौरान हिंसा देखने को मिली. पीटीआई की खबर के अनुसार कोलकाता के सियालदाह इलाके में रविवार को नगर निगम चुनाव के दौरान बम फेंके गये. बम की चपेट में आने से तीन मतदाता घायल हो गये और उनमें से एक की हालत गंभीर है.
हमले को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक घायल व्यक्ति ने अपना पैर गंवा दिया है तथा दो अन्य का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना मतदान के दौरान वार्ड नंबर 36 में ताकी स्कूल के सामने पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई और तीनों घायल लोग संबंधित क्षेत्र के मतदाता हैं. दो बम फेंके गये और हम दोषियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं.
वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और राज्य निर्वाचन आयोग ने इस मामले में पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.
डेरेक ओ ब्रायन ने कहा- हम ज्यादातर सीटें जीतेंगे
कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए मतदान जारी है. टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन मतदान करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज ये मतदान लोकतंत्र का त्योहार है. हमें उम्मीद है कि कोलकाता के लोग हमें हमारे अच्छे काम के लिए आशीर्वाद देंगे. हम ज्यादातर सीटें जीतेंगे.
मतदाताओं की संख्या
कुल मतदाता :40,48,357
पुरुष मतदाता : 21,17,840
महिला मतदाता : 19,30,44
Also Read: ‘मां कैंटीन’ योजना की आवंटित राशि को लेकर राज्यपाल ने उठाए सवाल, पूछा- समय से पहले कैसे शुरू हुई योजना
मतदान का समय सुबह सात से शाम पांच बजे तक
मतगणना : 21 दिसंबर
कुल प्रत्याशी : 950
-सभी 144 वार्डों के लिए होगा चुनाव
-4959 बूथों पर डाले जा रहे हैं वोट
-1139 बूथ संवेदनशील घोषित
मतदान केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक, कोलकाता नगर निगम चुनाव में किसी भी उम्मीदवार या वोटर को अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मतदान केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. केवल वे उम्मीदवार या मतदाता ही सुरक्षाकर्मियों के साथ मतदान केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे, जिन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है.
Posted By : Amitabh Kumar