Kolkata Airport : ईडी का एक्शन, महिला यात्री से बरामद किए एक करोड़ से ज्यादा के अमेरिकी डॉलर

ईडी ने कोलकाता स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री के पास से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के अमेरिकी डॉलर जब्त किए हैं. इतनी बड़ी रकम कहां से आई इसकी जानकारी महिला यात्री के पास नहीं है. ईडी मामले की जांच में जुटी .

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2022 12:54 PM
an image

ईडी ने कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री के पास से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के अमेरिकी डालर जब्त किए हैं.  जानकारी के अनुसार कस्टम विभाग ने हवाई अड्डे पर 16 सितंबर को एक महिला को विदेशी मुद्रा की बड़ी रकम ले जाते पाया, जिसके बाद उसे रोका गया. कस्टम विभाग ने ईडी को इसकी जानकारी दी. अधिकारियों को महिला के पास से 100 डालर के 1,300 नोट भी मिले है.

Also Read: SSC Recruitment Scam : अर्पिता मुखर्जी की LIC पॉलिसी के लिए डेढ़ करोड़ का प्रीमियम देते थे पार्थ चटर्जी
महिला नहीं बता पाई कहां से आई विदेशी मुद्रा

ईडी ने कहा, संगीता देवी नामक महिला यह नहीं बता पाई कि उसके पास से मिली 1.03 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा का स्रोत क्या है, यह कहां से आई और वह इतनी बड़ी रकम लेकर क्यों घूम रही थी? इसके बाद मुद्रा को जब्त कर लिया गया और महिला को हिरासत में ले लिया गया.

जब्त की गई राशि का स्त्रोत की जांच कर रही है ईडी

बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा का स्रोत कहां है? चूंकि महिला यात्री कोई संबंधित जानकारी नहीं दे सकी, इसलिए ईडी अधिकारियों ने यात्री को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. ईडी ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि वह कहां तस्करी करने की कोशिश कर रही थी.

इंफाल जाने वाली थी महिला

अधिकारियों के अनुसार, आरोपित महिला को इंफाल जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में सवार होना था. उससे पहले चेकिंग के समय जांच में विदेशी मुद्रा जब्त किए गए़. ईडी अधिकारी महिला से पूछ-ताछ कर मुद्रा के स्त्रोत के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं.

महिला यात्री के प्राइवेट पार्ट से दो किलो सोने के आभूषण बरामद

बता दें कि इससे पहले शनिवार को कोलकाता हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने तलाशी में एक विदेशी महिला यात्री के प्राइवेट पार्ट से करीब दो किलोग्राम सोने के आभूषण बरामद किए थे. आरोपित महिला सूडान की रहने वाली थी . महिला सुरक्षा कर्मियों द्वारा ली गई तलाशी में अंडरवियर और प्राइवेट पार्ट से सोना मिला, जिसे देखकर सभी दंग रहे गए.अधिकारियों के अनुसार, महिला के पास से कुल 1,930 ग्राम सोना बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 96.12 लाख रुपये है.

Exit mobile version