Loading election data...

कोलकाता के एस्की मूवीज स्टूडियो में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियों की बदौलत काबू पाया जा सका

पश्चिम बंगाल के कोलकाता के कुदघाट इलाके में एस्की मूवीज के स्टूडियो के गोदाम में आज सुबह भीषण आग लग गई. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने पर काबू पाया जा सका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2022 3:47 PM

पश्चिम बंगाल के कोलकाता (kolkata) के कुदघाट इलाके में एस्की मूवीज के स्टूडियो (eske movies studio) के गोदाम में आज सुबह भीषण आग लग गई. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने पर काबू पाया जा सका है.आग बुझाने के साथ ही अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम भी शुरु कर दिया गया है. आग लगने से इलाके में अफरा -तफरी मच गई है.आग लगने के पीछे क्या वजह थी, ये अभी साफ नहीं हो पाया है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह छह बजकर 41 मिनट पर लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ. टॉलीगंज में भीड़भाड़ वाले बाबूराम घोष रोड स्थित गोदाम में लगी आग पर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया.

घटनास्थल पर मंत्री मंत्री अरूप विश्वास पहुंचे

घटना की खबर मिलते ही मौके पर मंत्री अरूप विश्वास के साथ कोलकाता पुलिस भी पहुंच चुकी है. मंत्री अरूप विश्वास ने घटनास्थल का जायजा लिया. आग की लपटों के कारण आस-पास के कई घरों में दरारें आ गई है. मंत्री अरूप विश्वास ने स्थानीय लोगों से बात चीत की तथा उन्हें आश्वासन दिया है कि परेशान होने की जरूरत नहीं है सरकार उनके साथ है. गौरतलब है कि बाबूराम घोष रोड पर स्थित गोदाम घनी आबादी वाले इलाके में स्थित है. घनी आबादी वाला इलाका होने की वजह से आग पर काबू पाने के लिए दमकल को तेज गति से काम करना पड़ रहा है. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

स्थानीय लोगों का आरोप देर से आई दमकल की गाड़ियां

स्थानीय लोगों का आरोप है कि आग लगने के करीब आधे घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. इस वजह से आग ने भयावह रुप लिया और आग पर काबू पाने में अधिक समय लगा.वहीं एस्के मूवीज के स्टूडियो के गोदाम में अग्निशमन की कोई व्यवस्था नहीं थी. इस वजह से भी आग पर काबू पाने में अधिक समय लगा.

Next Article

Exit mobile version