West Bengal : आज से कोलकाता में चलेगी ई-कैब, 5000 से अधिक ई-कैब उतारे जाने का है लक्ष्य
पश्चिम बंगाल में ई-कैब को चलाने की कवायद शुरु हो गई है. आज से कोलकाता की सड़कों पर ई-कैब दौड़ेगी.अगले 2 वर्षों में कोलकाता में इस तरह के 5,000 ई-कैब उतारे जाने की योजना है.हर महीने 100 ई-कैब को लांच किया जाएगा.
पश्चिम बंगाल में ई-कैब को चलाने की कवायद शुरु हो गई है. आज से कोलकाता की सड़कों पर ई-कैब दौड़ेगी. गौरतलब है कि राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती (Minister Snehasish Chakraborty) ने कुछ दिनों पहले ही कोलकाता में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और कार्बन कम करने के लिए ई कैब उतारे जाने की घोषणा की थी. ई-कैब (स्नैप ई) कोलकाता आधारित स्टार्ट अप ईसी ह्वील्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उतारे जा रहे हैं. अगले 2 वर्षों में कोलकाता में इस तरह के 5,000 ई-कैब उतारे जाने की योजना है.हर महीने 100 ई-कैब को लांच किया जाएगा.
परिवहन विभाग की ओर से मिली अनुमति
राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती का कहना है कि पश्चिम बंगाल में लोगों की सुविधा के अनुसार परिवहन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. परिवहन विभाग आगे भी ऐसी संस्था के साथ मिलकर बंगाल के परिवहन विभाग को और भी बेहतर बनाने का प्रयास करेगा.अगले 2 वर्षों में कोलकाता में इस तरह के 5,000 ई-कैब उतारे जाने की योजना है.
Also Read: बंगाल: बोलपुर से लापता एक ही परिवार दो बच्चे बिहार के वैशाली में मिले, वापस नहीं ला सकती पुलिस, ये है वजह
ये होंगी ई-कैब की विशेषताएं
-
ई-कैब में दूसरे ऐप कैब से कम किराया होगा और किसी तरह का सरचार्ज भी नहीं लिया जायेगा.
-
ड्राइवरों में कैब की बुकिंग रद्द करने के लिए कोई विकल्प नहीं होगा और हर कैब के लिए 2 से 3 ड्राइवर होंगे.
-
कैब में आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) डिवाइस रहेगा, जिसके द्वारा सेंट्रल कंट्रोल रूम से कैब की पूरी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी. कैब कितने किमी चली, स्पीड कितनी थी, कितनी बार ब्रेक लगाया, इन सब पर भी इसके द्वारा नजर रखी जा सकेगी.
-
दो एसओएस बटन कैब में रहेंगे ताकि इमरजेंसी में उसे दबाने पर तुरंत क्यूआरटी टीम भेजी जा सके.
टोल फ्री नंबर से भी हो सकेगी बुकिंग
प्ले स्टोर से स्नैप ई ऐप डाउनलोड करने पर तो कैब की बुकिंग हो सकेगी, इसके साथ ही टोल फ्री नंबर भी दिया जायेगा. अगर ऐप से किसी को बुकिंग करने में समस्या है तो उस टोल फ्री नंबर पर फोन कर भी कैब की बुकिंग हो सकेगी. इसके अलावा ह्वाट्स ऐप के द्वारा भी बुकिंग चालू करने की योजना पर जल्द कार्य किया जायेगा.