पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पार्क स्ट्रीट को क्रिसमस के लिये काफी खुबसूरती से सजाया गया है. लाइटिंग से पूरे पार्क स्ट्रीट को सजा दिया गया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्क स्ट्रीट के एलन पार्क में क्रिसमस उत्सव के 13वें संस्करण का शुभारंभ किया. यह उत्सव 30 दिसंबर तक चलेगा. सीएम ने मौके पर कई परियोजनाओं का वर्चुअली उद्घाटन भी किया.
कोलकाता में क्रिसमस को लेकर सड़कें रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा रही हैं. शहर की सभी सड़कों पर क्रिसमस केक की धूम देखने को मिल रही है.
24 दिसंबर की शाम चार बजे से सोमवार 25 दिसंबर की सुबह चार बजे तक पार्क स्ट्रीट और मैदान की तरफ जाने वाले रोड पर मालवाहक वाहनों की आवाजाही नियंत्रित की जायेगी.
पार्क स्ट्रीट में अभी से लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. पार्क स्ट्रीट के आस-पास के इलाकाें को भी सजा दिया गया है.
सांता क्लाॅज को खरीदने के लिये बाजारों में लोगाें की भीड़ उमड़ने लगी है. क्रिसमस पर गुलजार रहने वाले पार्क स्ट्रीट पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं.
हर कोई त्योहार के मूड में आ गया. लोग जमकर शॉपिंग करते नजर आ रहे हैं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी क्रिसमस उद्घाटन समारोह के दौरान बच्चों के साथ काफी उत्साहित और खुश दिखाई दी.
घरों से लेकर बाजार तक हर तरफ रंग खूबसूरत लाइटों से सजाया गया है. बाजारों में तरह-तरह के केक देखने को मिल रहे हैं.
भीड़ बढ़ने पर शेक्सपियर स्क्वायर, कैमेक स्ट्रीट, किड स्ट्रीट और फ्री स्कूल स्ट्रीट पर ट्रैफिक सेवा नियंत्रित की जायेगी.