Bengal Weather Forecast : कोलकाता समेत जिलों में आज और कल भारी बारिश की संभावना, गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत

अलीपुर मौसम विभाग के निदेशक गणेशकुमार दास ने कहा कि निम्न दबाव के कारण आने वाले दिनों में गंगीय बंगाल के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है. अगले मंगलवार से उत्तर बंगाल के जिलों में बारिश बढ़ेगी.

By Shinki Singh | September 29, 2023 12:57 PM

https://www.youtube.com/watch?v=un4kwOmYI44पश्चिम बंगाल के अलीपुर मौसम विभाग (Alipore Meteorological Department) के अनुसार बंगाल की खाड़ी पर बन रहे निम्न दबाव से गांगेय पश्चिम बंगाल में सप्ताह के अंत में भारी बारिश (Rain) की संभावना जताई गयी है. बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य और उससे सटे उत्तर पूर्वी इलाके में शुक्रवार तक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है और उसके बाद उत्तरी ओडिशा और गांगेय पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने की संभावना है. मौसम की इस स्थिति से आज और कल गांगेय पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना है. तूफान का कोई खतरा सामने नहीं आया है. हालांकि, अटकलें शुरू हो गई हैं कि क्या सितंबर के आखिरी अंतराल में इस निम्न दबाव की उपस्थिति से बंगाल में मानसून की विदाई में देरी होगी या नहीं. हालांकि अक्तूबर के मध्य तक बंगाल से मानसून की विदाई हो सकती है.


कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना

अलीपुर मौसम विभाग के निदेशक गणेशकुमार दास ने कहा कि निम्न दबाव के कारण आने वाले दिनों में गंगीय बंगाल के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है. अगले मंगलवार से उत्तर बंगाल के जिलों में बारिश बढ़ेगी. कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, ओडिशा में भी भारी बारिश हो सकती है. अगले कुछ दिनों में झारखंड और बिहार में भी बारिश होने की संभावना है.

Also Read: बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को कलकत्ता हाईकोर्ट ने तलब किया, भागे-दौड़े पहुंचे ममता बनर्जी कैबिनेट के मंत्री
आज का तापमान

पश्चिम बंगाल में आज सुबह का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस था. हवा में नमी होने की वजह से तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जैसा महसूस हो सकता हैं. पश्चिम बंगाल में सुबह बारिश की संभावना 59 प्रतिशत है. आज दोपहर के समय तापमान 32 डिग्री सेल्सियस है और यह 36 डिग्री सेल्सियस जैसा महसूस होगा. आज शाम का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. पश्चिम बंगाल में शाम के समय बारिश की संभावना जताई गई है.

Also Read: ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी ने खोला व्हाट्सएप चैनल, अधिक लोगों से जनसंपर्क करने के लिये अनूठी पहल

Next Article

Exit mobile version