पश्चिम बंगाल में 29वां कोलकाता इंटरनेशनल फिल्मोत्सव (केआइएफएफ) पांच दिसंबर से शुरू होगा और 12 दिसंबर तक चलेगा. नेताजी इंडोर स्टेडियम में पांच दिसंबर को शाम चार बजे इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) करेंगी. उद्घाटन कार्यक्रम में अभिनेता सलमान खान, कमल हसन, अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा, सौरभ गांगुली के अलावा कई अन्य सितारे मौजूद रहेंगे. कोलकाता में 23 वैन्यु पर केआइएफएफ की सिनेमा दिखायी जायेगी. यह जानकारी बिजली मंत्री व केआइएफएफ के मुख्य सलाहकार अरूप विश्वास ने दी.
उन्होंने बताया कि केआइएफएफ रवींद्र सदन, शिशिर मंच, नंदन 1,2,3, नजरूल तीर्थ, बिजोली थियेटर, मेनका थियेटर सहित कुल 23 थियेटरों व सिनेमाघरों में दिखाया जायेगा. उद्घाटन कार्यक्रम में 15,000 लोग नेताजी इंडोर स्टेडियम में फिजिकली भाग लेंगे. केआइएफएफ का सबसे बड़ा आकर्षण है, अभिनेताओं व फिल्म निर्देशकों के साथ परिचर्चा व मास्टर क्लास का आयोजन, जिसमें फिल्मों में रुचि रखने वाले लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. इसमें अभिनेता मनोज वाजपेयी, अनुराग कश्यप जैसे कलाकार भाग लेंगे.
Also Read: WB News : तृणमूल नेताओं के साथ ममता बनर्जी की बैठक आज, भाजपा की ‘एजेंसी राजनीति’ को लेकर देंगी वोकल टॉनिक
केआइएफएफ कमेटी के सदस्य व पर्यटक मंत्री इंद्रनील सेन ने कहा कि 29वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में कुल 39 देशों की 219 फिल्में दिखायी जायेंगी. इसमें 169 फीचर फिल्मों के अलावा, पुरस्कृत फिल्में, शॉट फिल्में और डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी दिखायी जायेंगी. केआइएफएफ में बांग्ला पैनोरमा खंड में नये निर्देशकों की सात बांग्ला फिल्में गोल्डन रॉयल बंगाल ट्रॉफी और 7.5 लाख रुपये के पुरस्कार के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेंगी. पुरस्कार राशि विजेता फिल्म के निर्देशक और निर्माता के बीच समान रूप से शेयर की जायेंगी. इस साल सात बांग्ला फिल्में हैं, जो नये निर्देशकों द्वारा निर्देशित हैं.
Also Read: यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र Live: सदन की कार्यवाही शुरू, प्रश्नकाल के बाद अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा
इस फेस्टिवल का थीम सॉन्ग अरिजीत सिंह ने गाया है और गीत की परिकल्पना सीएम ममता बनर्जी ने की है. वहीं गीत को कंपोज इंद्रजीत दासगुप्ता ने किया है. फिल्म कमेटी के चेयरमैन व फिल्म निर्देशक गौतम घोष ने कहा कि इस बार फेस्टिवल में नये फिल्म निर्माताओं की फिल्में जोड़ी गयी हैं. 218 एंट्रीज में से 13 बेस्ट फिल्में चुनी गयी हैं. कार्यक्रम में आइ एंड सी विभाग के सचिव शांतनु सचिव ने बताया कि इस फिल्मोत्सव में स्पेन फोकस देश रहेगा. स्पेन की छह और ऑस्ट्रेलिया की 15 फिल्में दिखायी जायेंगी.