Photos : कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव कल, तैयारियां हुई पूरी

कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान, कमल हसन, अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा, सौरभ गांगुली मौजूद रहेंगे.

By Shinki Singh | December 4, 2023 5:20 PM
undefined
Photos : कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव कल, तैयारियां हुई पूरी 9

पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से आयोजित किया जाने वाला कोलकाता इंटरनेशनल फिल्मोत्सव (केआईएफएफ) का 29वां संस्करण पांच दिसंबर से शुरू होगा और 12 दिसंबर तक चलेगा. इसका उद्घाटन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पांच को नेताजी इंडोर स्टेडियम में शाम चार बजे करेंगी.

Photos : कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव कल, तैयारियां हुई पूरी 10

उद्घाटन समारोह में अभिनेता सलमान खान, कमल हसन, अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा, सौरभ गांगुली के अलावा कई अन्य सितारे मौजूद रहने की उम्मीद है. कोलकाता में 23 जगह पर केआईएफएफ की सिनेमा दिखाई जाएंगी.

Photos : कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव कल, तैयारियां हुई पूरी 11

बताया गया है कि केआईएफएफ रवींद्र सदन, शिशिर मंच, नंदन 1,2,3, नजरूल तीर्थ, बिजोली थियेटर, सेनका थियेटर सहित कुल 23 थियेटरों व सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी.

Photos : कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव कल, तैयारियां हुई पूरी 12

उद्घाटन कार्यक्रम में 15,000 लोगों के भाग लेंगे. बताया गया है कि 29वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में कुल 39 देशों की 219 फिल्में दिखाई जाएंगी.

Photos : कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव कल, तैयारियां हुई पूरी 13

इसमें 169 फीचर फिल्मों के अलावा, पुरस्कृत फिल्में, शॉट फिल्में और डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी दिखाई जाएंगी.

Photos : कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव कल, तैयारियां हुई पूरी 14

फेस्टिक्ल का थीम सॉन्ग अरिजीत सिंह ने गाया है और गीत की परिकल्पना सीएम ममता बनर्जी ने की है. वहीं, गीत को कंपोज इंद्रजीत दासगुप्ता ने किया है.

Photos : कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव कल, तैयारियां हुई पूरी 15

जानकारी के अनुसार, इस बार फेस्टिवल में नये फिल्म निर्माताओं की फिल्में जोड़ी गयी हैं. फिल्मोत्सव में स्पेन फोकस देश रहेगा.

Photos : कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव कल, तैयारियां हुई पूरी 16

स्पेन की छह और ऑस्ट्रेलिया की 15 फिल्में दिखाई जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version