कोलकाता : आइसोलेशन वार्ड में होगी 800 बेडों की सुविधा, निजी अस्पतालों से भी ममता ने मांगी मदद
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निजी अस्पतालों को भी राज्य सरकार की मदद करने का आह्वान किया है.
कोलकाता : कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निजी अस्पतालों को भी राज्य सरकार की मदद करने का आह्वान किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य सचिवालय में कोरोना वायरस से निबटने की तैयारियों लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में महानगर के सभी सरकारी व निजी अस्पताल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि महानगर के आस-पास कुल चार बिल्डिंग में आइसोलेशन वार्ड में 800 बेडों की सुविधा होगी. महानगर के बेलियाघाटा आइडी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में फिलहाल 22 बेड की सुविधा है, जिसे बढ़ा कर 100 किया जायेगा. इसी प्रकार, न्यूटाउन स्थित चित्तरंजन कैंसर हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में बेडों की संख्या 100 से बढ़ा कर 500 किया जायेगा. इसके अलावा, बांगुर हॉस्पिटल में 100 व आरजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भी 50 बेड की व्यवस्था की जायेगी.
उन्होंने बताया कि अगले एक-दो दिन के अंदर ये आइसोलेशन वार्ड तैयार कर लिये जायेंगे. हालांकि, उन्होंने आश्वस्त किया कि यहां इतनी संख्या में आइसोलेशन वार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी, फिर भी राज्य सरकार पहले से तैयार है ताकि किसी भी परिस्थिति से निबटा जा सके. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निजी अस्पतालों को भी अपने यहां आइसोलेशन वार्ड तैयार रखने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम इसका प्रयोग कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने चिकित्सा आपदा कोष बनाने की घोषणा की
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिकित्सा आपदा कोष (मेडिकल डिजास्टर फंड) बनाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने यहां की कॉरपोरेट व अन्य कंपनियों से इसमें फंड देने का आवेदन किया. उन्होंने कहा कि अगर कोई कंपनी कोरोना वायरस के निबटने के लिए लगने वाले उपकरण भी देना चाहती है तो दे सकती है. हम सरकार की ओर से जो भी संभव हो रहा है, कर रहे हैं. इसके लिए राज्य सरकार ने 200 करोड़ रुपये आवंटित भी किये हैं. उन्होंने कहा कि यही समय है, जब हम मानवता की रक्षा कर पायेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 300 वेंटिलेशन मशीन, 10 इसीएमओ मशीन, दो लाख मास्क, 30 हजार ग्लब्स, दो लाख पीटीइ खरीदने का ऑर्डर दिया है. अगर कोई कंपनी इन उपकरणों को खरीद कर या खरीदने के लिए भी राशि प्रदान करना चाहती है तो कर सकती है.
निजी अस्पताल भी तैयार करें आइसोलेशन वार्ड
कहां कितने बेड
आइडी अस्पताल : 100 बेड
बांगुर हॉस्पिटल : 150 बेड
आरजी कर हॉस्पिटल : 50 बेड
चित्तरंजन, न्यूटाउन : 500 बेड
अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
कोलकाता. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश व राज्य में अनाज की कोई कमी नहीं है. दुकान-बाजार खुले रहेंगे. कहीं कोई बाजार बंद नहीं होगा. इस बारे में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने पुलिस कमिश्नर, जिला पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सामानों की कमी की जहां कहीं भी अफवाह फैलायी जा रही है, कार्रवाई की जाये. जमाखोरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
बंद किये सभी आधार कार्ड केंद्र
कोलकाता. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए आधार कार्ड तैयार करने वाले केंद्रों को बंद करने का फैसला किया है. यह निर्णय गृह विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार लिया गया है. राज्य सचिवालय सूत्रों का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण फैले नहीं इसी वजह से यह निर्णय लिया गया है. क्योंकि, आधार कार्ड केंद्रों पर लोगों की भीड़ जुट रही थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन, केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से एक स्थान पर कई लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी लगा दी गयी है.