Loading election data...

कोलकाता के चांदनी में मार्केट कॉम्प्लेक्स इलाके में बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 5 दमकल

बहुमंजिला इमारत अंधेरे में डूबा हुआ है. निकटवर्ती बहुमंजिला क्षेत्र में विभिन्न दुकानें हैं. आग उन दुकानों तक न फैले इसके लिए फायर ब्रिगेड सक्रिय है. दमकलकर्मी ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मास्क पहनकर बहुमंजिला इमारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.

By Shinki Singh | November 11, 2023 12:42 PM

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के चांदनी चौक में मार्केट कॉम्प्लेक्स इलाके में बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग. पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया है. दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं है और 3 भेजी जा रही है. आग किस कारण लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. आसपास का वातावरण काले धुएं से ढका हुआ है. पुलिस मल्टीस्टोरी को खाली कराने के लिए माइकिंग कर रही है. बहुमंजिला इमारत अंधेरे में डूबा हुआ है. निकटवर्ती बहुमंजिला क्षेत्र में विभिन्न दुकानें हैं. आग उन दुकानों तक न फैले इसके लिए फायर ब्रिगेड सक्रिय है. दमकलकर्मी ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मास्क पहनकर बहुमंजिला इमारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.


चांदनी चौक में कई बार लग चुकी है भयावह आग

पिछले साल सितंबर में भी चांदनी चौक में आग लगी थी. चांदनी चौक मार्केट से सटी एक बहुमंजिला इमारत में उस वक्त आग लग गई. इससे पहले चांदनी चौक स्थित एलआईसी बिल्डिंग में आग लग गई थी.

Also Read: ममता बनर्जी के विजया सम्मेलन में सुकांत मजूमदार व दिलीप घोष आमंत्रित, सूची में शुभेंदु अधिकारी का नाम नहीं
हावड़ा में कल लगी थी भयावह

हावड़ा में आगजनी की घटना हुई थी. घटना शिबपुर फोर्सा रोड इलाके की है, जहां एक पेट्रोल पंप के बगल में स्थित एक गोदाम में आग लग गई थी. आग बुझाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. आग की लपटें काफी तेज थीं. इस आगजनी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई. मौके पर लोगों की भीड़ भी जुट गई. दमकल, विभाग ने बताया कि आग सुबह करीब 5 बजे लगी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आग कपड़ा गोदाम से लगातार कई गोदामों तक फैल गयी. गोदाम की छत पर पेट्रोल पंप है. बड़े खतरे से बचने के लिए पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए. फोर्सा रोड का एक हिस्सा भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया था.

Also Read: West Bengal :देव दीपावली पर 10 हजार दीपों से जगमग होगा बाजे कदमतल्ला घाट, ममता बनर्जी को भी किया गया आमंत्रित

Next Article

Exit mobile version