कोलकाता मेडिकल कॉलेज : पांचवे दिन भी भूख हड़ताल जारी, छात्रों की सेहत पर प्रबंधन की नजर
पश्चिम बंगाल में छात्र संघ के चुनाव की मांग पर कोलकाता मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्रों की लगातार पांचवे दिन भी भूख हड़ताल जारी रही. मंगलवार को छात्रों के साथ स्वास्थ्य सचिव बैठक करेंगे.
पश्चिम बंगाल में छात्र संघ के चुनाव की मांग पर कोलकाता मेडिकल कॉलेज (KOlkata Medical College) में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्रों की लगातार पांचवे दिन भी भूख हड़ताल जारी रही. इधर, अनशन पर बैठे छात्रों की हालत बिगड़ने लगी है. इन छात्रों की सेहत पर कॉलेज प्रबंधन नजर रखे हुए है. बीमार छात्रों की चिकित्सा के लिए अस्पताल में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में दो बेड छात्रों के लिए आरक्षित रखे गये हैं.
Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : पार्थ ने कहा कि दिसंबर में भाजपा तृणमूल का बाल भी बांका नहीं कर पाएगी
छात्रों को आपातकालीन चिकित्सा मुहैया कराने की व्यवस्था
छात्रों को आपातकालीन चिकित्सा मुहैया कराने के लिए हर संभव व्यवस्था कॉलेज प्रबंधन की ओर से की गयी है. उधर, छात्रों के आमंत्रण पर सोमवार को डॉक्टरों के विभिन्न संगठन मेडिकल कॉलेज में सभा करेंगे. यह सभा दोपहर तीन बजे होगी. इस सभा में सर्विस डॉक्टर फोरम, मेडिकल सर्विस सेंटर और वेस्ट बंगाल डॉक्टर्स के चिकित्सक हिस्सा ले सकते हैं. उधर, आलिया विश्वविद्यालय के छात्र रविवार को मेडिकल कॉलेज पहुंच कर हड़ताली छात्रों से मुलाकात की. आलिया के छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में भी पिछले कई वर्षों से छात्र संघ का चुनाव नहीं हुआ है.
Also Read: West Bengal : टेट संपन्न, प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों को शिक्षा मंत्री ने किया खारिज
13 को स्वास्थ्य सचिव के साथ बै
राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम व स्वास्थ्य सेवा निदेशक प्रो डॉ सिद्धार्थ नियोगी कई बार हड़ताली छात्रों के प्रतिनिधियों से साथ बैठक की. पर बैठक विफल रही. इसके बाद अब मंगलवार को छात्रों के साथ स्वास्थ्य सचिव बैठक करेंगे. हालांकि छात्रों का कहना है कि इस बैठक के संबंध में अब तक उन्हें किसी तरह की लिखित जानकारी नहीं मिली है. उनका कहना है कि बीमार छात्र इलाज भी नहीं करवाना चाहते हैं. ऐसे में जब तक हमारी मांगों को मान नहीं लिया जाता है, तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी.