Loading election data...

कोलकाता मेडिकल कॉलेज के छात्रों का भूख हड़ताल जारी, कई छात्र बीमार

पश्चिम बंगाल के छात्र संघ के चुनाव की मांग पर कोलकाता मेडिकल कॉलेज के छात्र भूख हड़ताल पर हैं. स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य अस्पताल पहुंच कर हड़ताली छात्र से मुलाकात की. 6 दिनों से छात्रों का भूख हड़ताल जारी है.

By Shinki Singh | December 13, 2022 1:26 PM

पश्चिम बंगाल के छात्र संघ के चुनाव की मांग पर कोलकाता मेडिकल कॉलेज के छात्र भूख हड़ताल पर हैं. ऐसे में अब हड़ताली छात्रों कि तबीयत बिगड़ने लगी है. लगातार उपवास के कारण इस बीच ऋतम मुखोपाध्याय की तबीयत काफी खराब हो गयी है. ब्लड शुगर लेवल अचानक कम हो गया. इस छात्र को मेडिकल कॉलेज के क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया है. ऋतम ने बीमार होने के बावजूद खाने से मना कर दिया. उसे सेलाइन चढ़ाया जा रहा है. ऋतम का कहना है कि मेरे अन्य दोस्त आंदोलन कर रहे हैं इसलिए मैं खाना नहीं खा सकता. इस बीच और दो छात्र भूख हड़ताल में शामिल हो गये हैं. इन छात्रों के नाम सौमित दत्ता व शुभो सरकार है.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : कोलकाता मेडिकल कॉलेज के छात्रों का भूख हड़ताल जारी, कई छात्र बीमार
छात्रों के साथ स्वास्थ्य सचिव की बैठक आज

स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य अस्पताल पहुंच कर हड़ताली छात्र से मुलाकात की. 6 दिनों से छात्रों का भूख हड़ताल जारी है. वह अपनी मांगों पर अड़े हैं. इस बार स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य खुद मेडिकल कॉलेज पहुंचीं. उन्होंने आंदोलनकारियों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया. मंत्री ने सुपर के कक्ष में बैठक की. आंदोलनकारी छात्रों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. लेकिन बैठक में कोई हल नहीं निकला. इस संदर्भ में छात्रों का कहना है कि, अब तक चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं किया गया है. इसलिए आंदोलन वापस लेने का कोई तुक नहीं बनता, इसलिए आंदोलन जारी रहेगा. चंद्रिमा ने छात्रों का चुनाव कराये जाने का आश्वासन दिया. पर छात्र चुनाव के तारीख की घोषणा किया जाने की मांग कर रहे हैं.

आज छात्रों की रैली 

छात्र संघ की चुनाव की मांग पर मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को दोपहर दो बजे छात्रों की रैली है. वहीं सोमवार को छात्राओं पर सर्विस डॉक्टर फोरम, मेडिकल सर्विस सेंटर और ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स के सदस्य अस्पताल पहुंचे. यहां छात्रों के अनुरोध पर डॉक्टरों की सभा हुआ. इस सभा में सर्विस डॉक्टर फोरम के डॉ सपन विश्वास ने बताया कि, मेडिकल कॉलेज में छह वर्ष से छात्र संघ के चुनाव नहीं कराये जा रहे हैं. चुनाव कराने की मांग पिछले छह महीने से छात्र आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने तृणमूल के छात्र संघ पर मेडिकल कॉलेजों में वसूली करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तृणमूल छात्र संघ को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों में चुनाव नहीं कराना चाहती .

Also Read: लालन शेख की मौत के बाद अस्वाभाविक मौत सीबीआई ने शुरू की विभागीय जांच, दिल्ली भेजी रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version