West Bengal : ऐतिहासिक रॉक्सी सिनेमा हॉल में ऑडिटोरियम बनायेगा कोलकाता नगर निगम
2011 में कोलकाता नगर निगम ने थिएटर को जब्त कर लिया था क्योंकि थिएटर मालिकों ने लीज एग्रीमेंट नवीनीकरण बकाया का भुगतान नहीं किया था. तब से यह हॉल निगम के कब्जे में हैं. अब जल्द ही हॉल के नवीनीकरण के कार्य को शुरू किया जायेगा.
कोलकाता, शिव कुमार राउत : पश्चिम बंगाल में ऐतिहासिक रॉक्सी सिनेमा हॉल (Roxy Cinema Hall) में ऑडिटोरियम बनाया जायेगा. निगम में हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक में इसकी मंजूरी मिल गयी. ऑडिटोरियम मुद्दे पर 21 दिसंबर को मार्केट विभाग की बैठक बुलायी गयी है. विभागीय एमएमआइसी अमीरुद्दीन बॉबी के नेतृत्व में होनेवाली बैठक में, मार्केट विभाग के चीफ मैनेजर, डीजी सिविल व डीजी इलेक्ट्रिकल शामिल होंगे. यह जानकारी मेयर परिषद सदस्य अमीरुद्दीन बॉबी ने दी. उन्होंने बताया कि 550 सीट क्षमता वाले इस ऑडिटोरियम पर सात करोड़ 70 लाख रुपये की लागत आयेगी. सेंट्रल एवं नॉर्थ कोलकाता में निगम का एक भी ऑडिटोरियम नहीं है. दक्षिण कोलकाता में मात्र दो ऑडिटोरियम हैं- स्टार थिएटर और उत्तम मंच. ऑडिटोरियम बनने के बाद हॉल को किराये पर भी दिया जायेगा. इससे निगम की आय होगी
ज्ञात हो कि रॉक्सी सिनेमा हॉल की शुरुआत एक ओपेरा हाउस के रूप में हुई थी. 1940 के दशक की शुरुआत इसे सिनेमाघर में बदल दिया गया था. 1941 में इस थिएटर में प्रदर्शित पहली फिल्म अशोक कुमार अभिनीत नया संसार थी. अशोक कुमार अभिनीत फिल्म किस्मत (1943) में नेताजी सुभाष चंद्र बोस इस हॉल में देखे थे. यह फिल्म रॉक्सी में 108 सप्ताह तक चली थी. इसके बाद 2005 में थिएटर का उसके मालिकों द्वारा नवीनीकरण किया गया था. चुकी यह निगम की संपत्ति है. इसलिए 2011 में कोलकाता नगर निगम ने थिएटर को जब्त कर लिया था क्योंकि थिएटर मालिकों ने लीज एग्रीमेंट नवीनीकरण बकाया का भुगतान नहीं किया था. तब से यह हॉल निगम के कब्जे में हैं. अब जल्द ही हॉल के नवीनीकरण के कार्य को शुरू किया जायेगा. गौरतलब है ऐतिहासिक सिनेमा हॉल रॉक्सी के नवीनीकरण की चर्चा काफी लंबे समय से चल रही है.
Also Read: WB : पीएम मोदी से 10 सांसदों के साथ मिलेंगी ममता बनर्जी ,आज I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक में होंगी शामिल