WB News : छठ पूजा की तैयारियों में जुटा कोलकाता नगर निगम, घाटों की सफाई का काम हुआ जारी
गंगा घाटों पर व्रतियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी. सभी गंगा घाटों पर शौचालय, चेंजिंग रूम होंगे. कोलकाता पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे. स्थायी और अस्थायी सभी घाटों पर अतिरिक्त लाइटिंग की भी व्यवस्था रहेगी.
पश्चिम बंगाल में कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) ने छठ पूजा की तैयारियां शुरू कर दी है. इस बार भी महानगर में 181 घाट तैयार किये जायेंगे. जानकारी के अनुसार, बुधवार तक शहर के विभिन्न घाटों पर काली प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. इसलिए घाटों की सफाई गुरुवार से की जायेगी. बुधवार को मेयर परिषद के सदस्य देवाशीष कुमार महानगर के विभिन्न घाटों का दौरा करेंगे. गत शनिवार को मेयर फिरहाद हकीम ने हेस्टिंग्स स्थित ताकता घाट का दौरा किया था. ज्ञात हो कि ताकता व दही घाट पर छठ पूजा के दौरान हर साल सीएम ममता बनर्जी उपस्थित रहती हैं. दोनों घाटों पर राज्य सरकार की ओर से मंच भी बनाया जाता है. इसलिए इन घाटों की सजावट पर विशेष जोर दिया जा रहा है. कई घाटों पर सफाई कार्य शुरु कर दिया गया है.
निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर रवींद्र सरोवर में छठ पूजा के आयोजन पर रोक लगा दी गयी है. विकल्प के तौर पर इएमबाइपास, टॉलीगंज, टॉलीगंज फांड़ी, खिदिरपुर एवं गरचा इलाके में कुल 23 अस्थायी घाट बनाये जायेंगे. महानगर के 28 गंगा घाटों पर छठ पूजा की व्यवस्था की जायेगी. केएमडीए द्वारा 42 एवं निगम द्वारा कुल 111 स्थायी एवं अस्थायी घाट तैयार किये जायेंगे. सभी गंगा घाटों पर ड्रोन से निगरानी की जायेगी. गंगा घाटों पर व्रतियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी. सभी गंगा घाटों पर शौचालय, चेंजिंग रूम होंगे. कोलकाता पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे. स्थायी और अस्थायी सभी घाटों पर अतिरिक्त लाइटिंग की भी व्यवस्था रहेगी. छठ घाटों की साफ-सफाई एवं मरम्मत का जिम्मा निगम केएमडीए और पीडब्ल्यूडी को दिया गया है. कोलकाता नगर निगम की ओर से सुरक्षा के साथ लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की जाती है ताकि कोई दुर्घटना ना घटे.
Also Read: विश्व भारती के वीसी ने मुख्यमंत्री ममता की साहित्य साधना पर किया व्यंग्यात्मक कटाक्ष ,भेजा पत्र