West Bengal : कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम हुए लापता, राज्यपाल ने राज्य सरकार को लिखा पत्र
महानगर समेत राज्य के कई जिलों में डेंगू का प्रकोप फैला है. राज्य सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में गत शनिवार तक 46 हजार लोग डेंगू पीड़ित हो चुके हैं. राज्य सचिवालय ने कोलकाता नगर निगम समेत विभिन्न जिलों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश दिया है.
राज्य सरकार व राज्यपाल के बीच जुबानी जंग जारी है. हाल ही में राज्यपाल सीवी आनंद बोस (Governor CV Anand Bose) ने कई विश्वविद्यालयों में अंतरिम कुलपति नियुक्त किया है. इस बार राज्यपाल ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर फिरहाद हकीम पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने राज्य में डेंगू के बढ़ते मामलाें के बीच मेयर पर निशाना साधा है. राज्य सरकार को लिखे पत्र में राज्यपाल ने लिखा, ‘क्या फिरहाद हकीम मंत्री और मेयर के दो पदों से आर्थिक रूप से लाभान्वित हो रहे हैं ?’ फिरहाद हकीम लोक निर्माण और शहरी विकास राज्य मंत्री हैं. वह कोलकाता के मेयर भी हैं. राज्यपाल सीवी आनंद बोस जानना चाहते हैं कि क्या एक व्यक्ति को ऐसे दो महत्वपूर्ण पदों पर रहने से आर्थिक लाभ हो रहा है ?
नगर निगम में फोन करने के बावजूद नहीं मिले मेयर
पिछले एक सप्ताह में दक्षिण बंगाल के 17 जिलों और स्वास्थ्य जिलों में 2 हजार 613 लोग डेंगू से संक्रमित हुए हैं. पूरे राज्य में संक्रमितों की संख्या 46 हजार 140 है. पूजा के सामने पिछले मानसून में डेंगू राज्य में भयानक रूप दिखा रहा है. ऐसे में गवर्नर ने शिकायत के डेंगू से मरने वाले कई लोगों के परिवारों को नगर निगम में फोन करने के बावजूद मेयर नहीं मिले. उन्होंने यहां तक लिखा कि, अगर आप नगर निगम को फोन करते हैं तो उन्हें बताया जाता है कि मेयर नबन्ना में हैं. नबन्ना में दोबारा पूछने पर बताया जाता है कि नगर मंत्री कलकत्ता नगर निगम में हैं. राज्यपाल को राजभवन में कई शिकायतें मिली हैं कि कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम लापता हैं. जिसके बाद राज्यपाल ने राज्य सरकार को पत्र लिखा है.
Also Read: West Bengal : दुर्गापूजा की लड़ाई में ममता बनाम राज्यपाल, बोस ने की ‘दुर्गाभारत’ सम्मान की घोषणा
राज्य में अब तक 46 हजार लोग डेंगू से हो चुके हैं पीड़ित
महानगर समेत राज्य के कई जिलों में डेंगू का प्रकोप फैला है. राज्य सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में गत शनिवार तक 46 हजार लोग डेंगू पीड़ित हो चुके हैं. इसी महीने से दुर्गा पूजा शुरू हो रही है. दुर्गापूजा और लक्ष्मी पूजा को लेकर 12 दिनों की सरकारी छुट्टी रहेगी. ऐसे में त्योहारों के इस सीजन में कहीं डेंगू महामारी का रूप न ले ले, इसके लिए राज्य सचिवालय ने कोलकाता नगर निगम समेत विभिन्न जिलों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश दिया है. निगम सूत्रों के अनुसार, सोमवार को गांधी जयंती के कारण सरकारी छुट्टी है. इसलिए मंगलवार से निगम में कंट्रोल रूम को खोला जा सकता, जो 24 घंटे काम करेगा. साथ ही निगम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को भी अलर्ट कर दिया गया है. आशा कर्मियों को घर-घर जाकर बुखार पीड़ितों की जांच करने का निर्देश दिया गया है.
Also Read: West Bengal : बंगाल में डेंगू का कहर जारी, संक्रमितों की संख्या 4 हजार के पार, फीवर क्लीनिक खोलने का निर्देश
कोलकाता के डेंगू प्रभावित इलाके
निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत शुक्रवार तक निगम क्षेत्र में 4779 लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं. डेंगू के सबसे अधिक मामले दक्षिण कोलकाता से सामने आ रहे हैं. दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर, प्रिंस अनवर साह रोड, ढाकुरिया, जादवपुर, गोल्फग्रीन, बांसद्रोणी, बहूबाजार, कॉलेज स्ट्रीट, ग्रीस पार्क, बड़ाबाजार और रवींद्र सारणी इलाके डेंगू की चपेट में हैं.
Also Read: बंगाल : दुर्गा पूजा से पहले आसनसोल काे डेंगू मुक्त करने की अनूठी पहल : अमरनाथ चटर्जी
फिरहाद के दोहरे पद पर बोस का सवाल
कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि मैं राज्यपाल के किसी भी बयान पर टिप्पणी करने को तैयार नहीं हूं. इससे पहले जगदीप धनखड़ ने भी ऐसी ही चिट्ठी भेजी थी. इसलिए मेरे मुख्यमंत्री को पता होना चाहिए कि मैं मंत्री और मेयर के पद पर कैसा हूं, भले ही राज्यपाल को पता न हो.
Also Read: ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी ने खोला व्हाट्सएप चैनल, अधिक लोगों से जनसंपर्क करने के लिये अनूठी पहल