WB News : कोलकाता नगर निगम की अनूठी पहल, पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जल्द ही घर-घर लगेगा वाटर मीटर
कई जगहों पर पानी की बर्बादी को कम करने के लिए पानी का फ्लो कम किया गया है. इस तरह से पानी की बर्बादी को रोकने के हम कामयाब हुए है. उन्होंने बताया कि, काशीपुर के छह वार्डों में 18655 वाटर मीटर लगाये गये हैं.
कोलकाता, शिव कुमार राउत : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेय जल के शोधन पर कोलकाता नगर निगम को हर साल करीब 700 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते हैं. वहीं, कोलकाता में प्रतिदिन 515 मिलियन गैलन जलापूर्ति की जाती है. निगम के अनुसार, प्रति व्यक्ति 150 लीटर पानी का इस्तेमाल कर सकता. लेकिन कोलकाता के कई इलाकों में प्रति व्यक्ति 300 लीटर से अधिक पानी खर्च किया जा रहा है. ऐसे में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए कोलकाता नगर निगम अब घर-घर वाटर मीटर लगाना चाह रहा है. हालांकि, फिलहाल जल पर कर लगाने की योजना निगम की नहीं है.
काशीपुर में पानी की बर्बादी रोकने में निगम को मिली सफलता
इस संबंध में मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि काशीपुर के छह वार्ड में वाटर मीटर लगाया गया है. मीटर लगाने के बाद जो समीक्षा रिपोर्ट आयी है, वह काफी संतोषजनक है. मीटर लगाये जाने के बाद काशीपुर के छह वार्डों में एक वर्ष के भीतर पानी की बर्बादी में 52 फीसदी की कमी आयी है. इस पर एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भी निगम की सराहना की है. मेयर ने बताया कि वाटर मीटर लगाये जाने के बाद निगम के जलापूर्ति विभाग के कर्मी घर-घर जाकर निरीक्षण किये थे. इस दौरान उन्होंने पाया कि कई घरों में वाटर रिजर्वर है, उनमें लीकेज हैं. कई जगहों पर रिजर्वर में वाल्व कार्क या चेक वाल्व नहीं थे. वहीं, कई जगहों पर पानी की बर्बादी को कम करने के लिए पानी का फ्लो कम किया गया है. इस तरह से पानी की बर्बादी को रोकने के हम कामयाब हुए है. उन्होंने बताया कि, काशीपुर के छह वार्डों में 18655 वाटर मीटर लगाये गये हैं.
Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला : इडी अधिकारियों ने रुजिरा से की साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ
वाटर मीटर के बैगर नहीं मिलेगा पानी का कनेक्शन
मेयर ने बताया कि अब वाटर मीटर के बगैर घरों में नया पानी का नया कनेक्शन नहीं दिया जायेगा. साथ ही अब मुकुंदपुर और उसके बाद बेहला इलाके में वाटर मीटर लगाया जायेगा. ताकि, पानी की बर्बादी को कम की जा सके.
Also Read: WB News : अगले महीने उत्तर बंगाल के दौरे पर जायेंगी ममता बनर्जी,चाय बागान के श्रमिकों से भी मिलेंगी सीएम
लोगों को जागरूक करेगा निगम
मेयर ने बताया कि महानगर में पानी की कमी नहीं है. लेकिन बर्बादी के कारण जल शोधन के लिए निगम को नये-नये बूस्टर पंपिंग स्टेशन तैयार करने पड़ रहे हैं. इस वजह से पानी की बर्बादी को रोकने के लिए अब वार्ड स्तर पर लोगों को जागरूक किया जायेगा. इससे पहले निगम के पार्षदों को जागरूक किया जायेगा. मेयर ने बताया कि कई इलाकों में लोग पेयजल से गाड़ी की सफाई करते हैं. वहीं, इसकी सफाई के लिए स्टैंड पोस्ट (नल) को तोड़ देते हैं. उन्होंने कहा कि कई जगहों से ऐसी शिकायतें आ रही हैं. श्री हकीम ने कहा कि अगर लोग बाज नहीं आयेंगे, तो नल के तोड़े जाने पर वहां के पानी के पाइप लाइन को ही बंद कर दिया जायेगा.
Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला : इडी अधिकारियों ने रुजिरा से की साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ