कोलकाता के कार्यालय किराये में सालाना 10 प्रतिशत की वृद्धि , 2023 की तीसरी तिमाही, जारी हुई सर्वे रिपोर्ट

वर्तमान तिमाही में जीसीसी की स्थापना की बढ़ती घटनाएं भारत द्वारा प्रदान किये जानेवाले समग्र परिचालन और व्यावसायिक वातावरण के प्रति अधिक से अधिक प्रतिबद्धता की ओर भी इशारा करती हैं. कोलकाता में 2023 की तीसरी तिमाही के दौरान आवासीय बाजार गतिविधि में देश में सबसे अधिक प्रतिशत वृद्धि देखी गयी.

By Shinki Singh | October 4, 2023 5:59 PM

कोलकाता, अमर शक्ति : अंतरराष्ट्रीय संपत्ति परामर्श कंपनी, नाइट फ्रैंक इंडिया ने बुधवार को सर्वे रिपोर्ट जारी कर बताया कि कोलकाता ने 2023 की तीसरी तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की उच्चतम किराये मूल्य वृद्धि दर्ज की है, जो अब 38.1 रुपये वर्ग फुट/माह हो गयी. महानगर में 0.3 मिलियन वर्ग फुट का कार्यालय स्थान लेन-देन दर्ज किया गया. वर्ष 2023 के तीसरी तिमाही के दौरान हुई गतिविधि पर प्रकाशित रिपोर्ट बताया गया है कि भारत के शीर्ष आठ बाजारों में 2023 की तीसरी तिमाही के दौरान 16.1 मिलियन वर्ग फुट के

कार्यालय लेनदेन में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज

कार्यालय लेनदेन में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. 2023 की तीसरी तिमाही में भारत के प्रमुख आठ शहरों में नये कार्यालय का निर्माण 11.5 मिलियन वर्ग फुट पर दर्ज किया गया. नाइट फ्रैंक इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि वर्तमान तिमाही में जीसीसी की स्थापना की बढ़ती घटनाएं भारत द्वारा प्रदान किये जानेवाले समग्र परिचालन और व्यावसायिक वातावरण के प्रति अधिक से अधिक प्रतिबद्धता की ओर भी इशारा करती हैं. पिछले वर्ष के दौरान ऑक्यूपायर मांग में अच्छी वृद्धि हुई है और यह पिछले वर्ष के स्तर को पार करने की ओर अग्रसर है.

Also Read: Teacher Scam : ईडी ने फिर अभिषेक बनर्जी व पत्नी रुजिरा बनर्जी को किया तलब, 9 अक्टूबर को पेश होने का निर्देश
कोलकाता में आवासीय बाजार गतिविधि में सबसे अधिक प्रतिशत वृद्धि

बताया गया है कि कोलकाता में 2023 की तीसरी तिमाही के दौरान आवासीय बाजार गतिविधि में देश में सबसे अधिक प्रतिशत वृद्धि देखी गयी. कोलकाता में बिक्री और लॉन्च में मजबूत वृद्धि देखी गयी, जो 2023 की तीसरी तिमाही के दौरान क्रमशः 4,978 इकाइयों (105% की वार्षिक वृद्धि) और 3,772 इकाइयों (225% की वार्षिक वृद्धि) पर थी. 2023 की तीसरी तिमाही के दौरान औसत भारतीय मूल्य में सात प्रतिशत की सालाना वृद्धि देखी गयी, जो 3,585 रुपये प्रति वर्ग फुट है.

Also Read: सिक्किम में बादल फटा, बंगाल में उफनाई तीस्ता नदी, बाढ़ के बने हालात सीएम ममता बनर्जी ने रद्द की छुट्टियां

Next Article

Exit mobile version