Loading election data...

इंडिया-अफ्रीका मैच वाले दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोलकाता पुलिस चौकस, चार हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात

दर्शकों को कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की हर समय मॉनिटरिंग करते रहेंगे.अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए खेलप्रेमियों का कोलकाता आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसके चलते महानगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

By Shinki Singh | November 3, 2023 11:05 AM

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में पांच नवंबर को इडेन गार्डेन में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी. इस हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर कोलकाता पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. यह जानकारी कोलकाता पुलिस के सीपी विनीत कुमार गोयल ने पुलिस मुख्यालय लालबाजार में दी. उन्होंने बताया कि मैच वाले दिन चार हजार पुलिसकर्मियों को स्टेडियम और उसके आसपास तैनात किया जायेगा. उस दिन इडेन में करीब 65 हजार दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है. अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए खेलप्रेमियों का कोलकाता आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसके चलते महानगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

अफ्रीकी खिलाड़ी पहुंच गये हैं कोलकाता, आज दोपहर तक पहुंच जायेगी भारतीय टीम भी

क्राउड मैनेजमेंट और ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. मैच के दिन कोलकाता पुलिस के एडिशनल सीपी-1 मुरलीधर शर्मा और ज्वाइंट सीपी (ट्रैफिक) रूपेश कुमार ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे. दर्शकों को कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की हर समय मॉनिटरिंग करते रहेंगे. श्री गोयल ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका की टीम यहां पहुंच गयी है. अफ्रीकी खिलाड़ी अलीपुर स्थित एक पांच सितारा होटल में ठहरे हैं. वहां भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार दोपहर तक कोलकाता पहुंच जायेगी. वहीं, लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि मैच के पहले एवं मैच वाले दिन इडेन के आसपास ड्रोन से नजर रखने पर विचार किया जा रहा है.

Also Read: मनरेगा की बकाया राशि देने में देरी के लिए जान-बूझकर गलत सूचना फैलायी जा रही : ममता बनर्जी

Next Article

Exit mobile version