9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : बेहला में भयावह सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत के बाद पुलिस हुई अर्लट,लगाये गये ड्रॉप गेट,10 गिरफ्तार

बेहला में हुई घटना के समय किन-किन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी थी, कौन वहां ड्यूटी पर होने के बावजूद अनुपस्थित थे, इन सभी बातों का पता लगाने के लिए पुलिस की ओर से इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों को खंगाला जा रहा है.

पश्चिम बंगाल के बेहला चौरास्ता से सटे डायमंड हार्बर रोड पर कौन कहेगा कि एक दिन पहले ही यह जगह रणक्षेत्र का रूप ले लिया था. आग और आंसू गैस के धुएं से इलाका भर गया था. सड़क पर चारों ओर आंसू गैस के गोले, ईंटें, लकड़ी, पत्थर बिखरे हुए थे. तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा. बीच-बीच में पुलिस और भीड़ में झड़प होती रही. लेकिन एक दिन बाद ही कुछ अलग तस्वीर दिखने लगी है. डायमंड हार्बर रोड का वही चौरास्ता पर लोगों की भीड़ दिख रही है. हर कोई अपने गंतव्य की ओर जा रहा है, वाहन सामान्य रूप से चल रहे हैं. लेकिन यह सब कुछ हो रहा है कोलकाता पुलिस की कड़ी निगरानी में. सिग्नल की लाल बत्ती दिखने के बाद ही वाहनों की आवाजाही और सड़क पार करने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है.

डायमंड हार्बर रोड पर लगाये गये ड्रॉप गेट

बेहला चौरास्ता से सटे व्यस्त डायमंड हार्बर रोड पर कई स्थानों पर ड्रॉप गेट और बैरिकेड्स लगाए गए हैं. मूल रूप से ये ड्रॉप गेट फुटपाथ और सड़क के पास लगाये जा रहे है ताकि लाेग सिग्नल देख कर ही रास्ता पार करें. सड़क पर वाहनों के परिचालन के दौरान ड्रॉप गेट बंद कर दिया जाता है. पुलिस अधिकारियों का मानना ​​है कि अगर ड्रॉप गेट का सही तरीके से उपयोग किया जाये तो दुर्घटनाएं कम हो जायेंगी.

Also Read: बेहला में छात्र की मौत से नाराज हैं ममता बनर्जी, मुख्य सचिव को कहा जानें कैसे हुआ ऐसा
स्थानीय लोगों में अब भी गुस्सा

छात्र की मौत को लेकर स्थानीय लोगों में अब भी गुस्सा है. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि इतने लंबे समय तक डायमंड हार्बर रोड पर कोई पुलिस गतिविधि नहीं देखी गई. लेकिन कल की घटना के बाद पुलिस अचानक इतनी सक्रिय कैसे हो गयी. स्थानीय लोगों ने बेहला में विभिन्न फुटपाथों और सड़कों के आसपास बैठ रहें हाॅकरों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. स्थानीय निवासी तपन दत्ता ने कहा यह सब बच्चे के जान जाने के बाद किया जा रहा है.अगर प्रशासन पहले से सक्रिय होती तो ऐसे हादसे कभी नहीं होते. पुलिस आज कल के हंगामे के बाद सक्रिय हुई है. आगे कितने दिनों तक सक्रिय रहेगी यह देखना बड़ी बात होगी.

Also Read: ‘दुआरे सरकार’ परियोजना से अब तक 6.6 करोड़ लोगों तक पहुंची हैं सेवाएं, सितंबर में फिर लगेंगे शिविर
पुलिस पर लापरवाही से जुड़े आरोपों की होगी जांच

बेहला में शुक्रवार सुबह 6.31 बजे दुर्घटना कैसे हुई, इससे जुड़ा क्या कारण था. लापरवाही किसकी थी. वहां घटना के समय किन-किन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी थी, कौन वहां ड्यूटी पर होने के बावजूद अनुपस्थित थे, इन सभी बातों का पता लगाने के लिए पुलिस की ओर से इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों को खंगाला जा रहा है. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि वारदात स्थल पर लगे सभी कैमरों में कैद तस्वीरों को खंगाला जा रहा है, जिससे इस दुर्घटना से जुड़े जितने भी सवाल हैं, सभी का जवाब को ढूंढा जा सके.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला : जेल से निकलने के लिये अब क्या पैतरा अपनाएंगे पार्थ
फोरेंसिक विभाग की टीम ने किया घटनास्थल का दौरा

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) संतोष पांडेय ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस को लेकर जो भी आरोप लग रहे हैं. स्कूल के शिक्षक से लेकर वहां के अभिभावकों के जो भी आरोप हैं, इसकी जांच की जायेगी. अगर जांच में किसी की भी लापरवाही सामने आती है, तो उसपर उचित कार्रवाई की जायेगी. इधर, घटना के बाद फोरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने वारदात स्थल से आवश्यक वस्तुओं को इकट्ठा किया, जिसकी जांच की रिपोर्ट जल्द वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सौंपी जायेगी.

Also Read: अर्पिता शर्मा की EID पार्टी में MS Dhoni की पत्नी दिखीं बेहद हसीन, Ziva को देखते ही फैंस करने लगे ये कमेंट
वाहनों में तोड़फोड़ व आगजनी करनेवाले कौन थे, जानकारी जुटा रही पुलिस

बेहला इलाके में ट्रक के धक्के से सात वर्ष के बच्चे की हुई मौत के बाद तुरंत कहां से वहां ज्वलनशील पदार्थ लाया गया. दुर्घटना के बाद पुलिस की गाड़ियों को चुन-चुनकर उनमें आग लगायी गयी. आखिरकार वाहनों में तोड़फोड़ व आग लगानेवाले कौन थे. पुलिस इसका पता लगा रही है. पुलिस का कहना है कि किसी भी स्कूल के अभिभावक आगजनी, तोड़फोड़ व पथराव की वारदात को अंजाम नहीं दे सकते. उन्हें अबतक की जांच में सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों को खंगालने के बाद जो भी सबूत हाथ लगे हैं, उससे तोड़फोड़ की घटना के पीछे दूसरी साजिश का पता चला है.

Also Read: बंगाल : लाॅरी से टकराकर छात्र की मौत, रणक्षेत्र में तब्दील हुआ बेहला, पुलिस की गाड़ी लोगों ने फूंकी
तोड़फोड़ की घटना में 10 लोगों को किया गया है गिरफ्तार

पुलिस सूत्र बताते हैं कि कुछ दिन पहले चौराहे से ऑटो स्टैंड को कुछ दूर शिफ्ट किया गया था. इसे लेकर ऑटो चालकों में नाराजगी थी. आशंका है कि शुक्रवार की घटना में यही नाराजगी प्रकट की गयी. आगजनी व तोड़फोड़ की घटना में जिन 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें कुछ ऑटो चालक भी हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Also Read: West Bengal Breaking News Live : बेहला में छात्र की मौत के बाद बनाया गया ड्रॉप गेट, पुलिस भी मौजूद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें