WB News: पुलिस ने ISF के पांच और कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, हाथीशाला में अशांति फैलाने का है आरोप
पश्चिम बंगाल के हाथीशाला इलाके में अशांति फैलाने के मामले में पुलिस ने इंडियन सेकुलर फ्रंट के पांच और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
कोलकाता. कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स (केएलसी) थाना क्षेत्र के हाथीशाला इलाके में अशांति फैलाने की घटना के सिलसिले में पुलिस ने और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार आरोपी इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) के कार्यकर्ता बताये गये हैं. सभी को रविवार को बारुईपुर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस ने पांच और कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, इलाके में तनाव फैलाने के आरोप में इससे पहले 50 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. आइएसएफ के विधायक नौशाद सिद्दीकी को भी इस मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी थी. आरोपियों से पूछताछ करने के अलावा वारदात स्थल व उसके आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद तस्वीरों की मदद से घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की गयी. यह पूरी घटना 21 जनवरी को घटी थी जब झंडा लगाने को लेकर टीएमसी और आइएसएफ के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे.
इसके बाद भांगड़ व कैनिंग इलाके में छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि कुछ अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि गत 21 जनवरी को केएलसी थाना क्षेत्र के हाथीशाला इलाके में झंडा लगाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस व आइएसएफ समर्थक आपस में उलझ गये थे. इस घटना में कई क्लबों व गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी थी. इसे लेकर इलाके में काफी देर तक तनाव रहा था. इसी मामले में पुलिस की लगातार जांच जारी है. वहीं अबतक पुलिस द्वारा 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है.