कोलकाता: दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये की इनामी राशिवाले वांटेड ड्रग्स सप्लायर को कोलकाता के पोर्ट इलाके के इकबालपुर से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये आरोपी का नाम चंदन कुमार (33) है. इकबालपुर इलाके में स्थित भू-कैलाश रोड से उसे दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया.
वह मूल रूप से बिहार के नवादा जिला में स्थित वारिसलीगंज स्थित उत्तर बाजार इलाके का रहने वाला है. अलीपुर अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को चार दिनों के लिए ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस उसे अपने साथ लेकर दिल्ली रवाना हो गयी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी चंदन दिल्ली में ड्रग्स गिरोह का प्रमुख सदस्य है. गत दिसंबर महीने में दिल्ली पुलिस के हाथों उसके साथियों के गिरफ्तार होने के बाद वह भागकर कोलकाता के पोर्ट इलाके में आ गया था. यहां भूकैलाश रोड में किराये के कमरे में रह रहा था.
खास बातें
-
दिल्ली पुलिस ने उसकी जानकारी देने वाले के लिए एक लाख रुपये का रखा था इनाम
-
साथियों के अरेस्ट होने के बाद दिल्ली से भागकर इकबालपुर में आकर छिपा था आरोपी
-
आरोपी मूलत: बिहार के नवादा जिले का रहने वाला
इधर, उसे पकड़ने में नाकाम होने के बाद दिल्ली पुलिस ने चंदन पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी. अचानक पता चला कि आरोपी कोलकाता में छिपा है. इसके बाद गुप्त जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने भूकैलाश रोड में छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया.
ट्रांजिट रिमांड पर ले गयी दिल्ली पुलिस
इसके बाद इकबालपुर थाने की पुलिस को इसकी जानकारी दी. अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने पर आरोपी को अपने साथ लेकर दिल्ली पुलिस रवाना हो गयी. इधर, इकबालपुर थाने की पुलिस इस जानकारी के बाद मकान मालिक से पूछताछ कर रही है.
Posted By: Mithilesh Jha