10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाताः डरे-सहमे मॉर्निंग वाकर्स के बीच पहुंचे पुलिस कमिश्नर, साइकिल पर की पैट्रोलिंग, देखें PICS

विक्टोरिया इलाके में बदमाशों के हमले से घबराये मॉर्निंग वाकर्स के बीच पहुंचे कोलकाता के पुलिस कमिश्नर सौमेन मित्रा. डीसी रैंक के दो अधिकारियों के साथ डेढ़ घंटे तक साइकिल पर की पैट्रोलिंग. पैदल भी घूमे.

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मशहूर विक्टोरिया मेमोरियल के पास पिछले दिनों कुछ ही देर के अंतराल पर तीन-तीन मॉर्निंग वाकर्स पर हमला हो गया था. इसके बाद से मॉर्निंग वाकर्स में दहशत का माहौल है. सुबह की सैर पर आने वाले लोगों की संख्या काफी कम हो गयी. कोलकाता के पुलिस कमिश्नर ने लोगों का विश्वास बहाल करने की कोशिश की है.

कोलकाता के पुलिस कमिश्नर सोमेन मित्रा ने रविवार को सुबह में विक्टोरिया, रेड रोड व मैदान इलाके में साइकिल पर करीब डेढ़ घंटे तक पैट्रोलिंग की. मॉर्निंग वाकर्स की सुरक्षा व्यवस्था का भी उन्होंने घूम-घूम कर जायजा लिया. बताया गया है कि साइकिल चलाकर कोलकाता पुलिस के कमिश्नर सबसे पहले विक्टोरिया मेमोरियल के पास पहुंचे.

पुलिस कमिश्नर के साथ कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा और डीसी (साउथ कोलकाता) आकाश मेघरिया भी साइकिल चलाकर उनके साथ विक्टोरिया पहुंचे थे. तीनों वरिष्ठ अधिकारियों ने सुबह पांच बजे से करीब डेढ़ घंटे तक विक्टोरिया मेमोरियल, रेड रोड व मैदान के विभिन्न इलाकों में कभी साइकिल चलाकर, तो कभी पैदल चले.

Undefined
कोलकाताः डरे-सहमे मॉर्निंग वाकर्स के बीच पहुंचे पुलिस कमिश्नर, साइकिल पर की पैट्रोलिंग, देखें pics 4

इस दौरान तीनों अधिकारियों ने मॉर्निंग वाकर्स से बातचीत भी की. उन्होंने सुबह की सैर के लिए पहुंचे लोगों को आश्वस्त किया कि वे बेफिक्र होकर मॉर्निंग वाक करें. सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है. उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी. पुलिस कमिश्नर से बातचीत में कुछ मॉर्निंग वाकर्स ने दक्षिण कोलकाता के लेक गार्डेन व रवींद्र सरोवर जैसे इलाके में भी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने का सुझाव दिया.

Undefined
कोलकाताः डरे-सहमे मॉर्निंग वाकर्स के बीच पहुंचे पुलिस कमिश्नर, साइकिल पर की पैट्रोलिंग, देखें pics 5

ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले बड़ाबाजार के रहने वाले हरगोविंद व्यास सहित तीन मॉर्निंग वाकर्स के साथ महानगर के रेड रोड व मैदान इलाके में छिनतई हुई थी. बदमाशों ने धारदार हथियार से वार करके हरगोविंद व्यास को जख्मी कर दिया था. इसके बाद से ही मैदान व आसपास के इलाकों में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. रोजाना सुबह चार बजे से 7:30 बजे तक पुलिस की कड़ी पहरेदारी रहती है. पुलिस पिकेट की संख्या भी बढ़ा दी गयी है.

Undefined
कोलकाताः डरे-सहमे मॉर्निंग वाकर्स के बीच पहुंचे पुलिस कमिश्नर, साइकिल पर की पैट्रोलिंग, देखें pics 6

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें