West Bengal News: पांच करोड़ की हेरोइन के साथ कोलकाता पुलिस के दो कांस्टेबल गिरफ्तार
Drugs Smuggling in Bengal: पुलिस के हत्थे चढ़े ड्रग्स तस्करों के नाम प्रशांत सिकदर उर्फ पोचा (35), संबित रॉय (28), राजू विश्वास (31), फानी विश्वास (25), पलाश विश्वास (33) और सुब्रत विश्वास (36) है. पलाश एवं सुब्रत कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल हैं. दोनों उत्तर 24 परगना के बनगांव के रहने वाले हैं.
-
गिरफ्तार दोनों कांस्टेबल उत्तर 24 परगना के बनगांव के निवासी
-
गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने दो कांस्टेबल समेत छह तस्करों को किया गिरफ्तार
-
गिरोह के पास से 1.132 किलो हेरोइन जब्त, प्रति किलो की कीमत पांच करोड़ रुपये
कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर पांच करोड़ से ज्यादा कीमत की हेरोइन के साथ ड्रग्स तस्करी में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों में दो कोलकाता पुलिस के आर्म्ड पुलिस में कांस्टेबल हैं.
पुलिस के हत्थे चढ़े ड्रग्स तस्करों के नाम प्रशांत सिकदर उर्फ पोचा (35), संबित रॉय (28), राजू विश्वास (31), फानी विश्वास (25), पलाश विश्वास (33) और सुब्रत विश्वास (36) है. पलाश एवं सुब्रत कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल हैं. दोनों उत्तर 24 परगना के बनगांव के रहनेवाले हैं.
कैसे हुआ खुलासा
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, स्ट्रांड रोड से उन्होंने 1.132 किलो हेरोइन के साथ ड्रग तस्करों संबित रॉय, राजू विश्वास और फानी विश्वास को गिरफ्तार किया. तीनों से पूछताछ के बाद उन्हें पता चला कि उत्तर 24 परगना के बनगांव में एक ड्रग्स तस्करी का गिरोह सक्रिय है, जिसके सदस्य पलाश विश्वास, सुब्रत विश्वास और प्रशांत सिकदर उर्फ पोचा हैं.
पलाश एवं सुब्रत ने कोलकाता पुलिस की नौकरी की आड़ में ड्रग्स तस्करी से काफी संपत्ति अर्जित कर ली थी. स्ट्रांड रोड से जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, उन्हें इन तीनों ने ही हेरोइन सप्लाई की थी. इस जानकारी के बाद जब एसटीएफ की टीम तीनों ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार करने उनके इलाके में पहुंची, तो तीनों फरार थे.
इसके बाद गुप्त जानकारी के आधार पर पास के इलाके के पोल्ट्री फॉर्म से दो पुलिसकर्मियों समेत तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया. प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि दोनों कोलकाता पुलिस में आर्म्ड फोर्स में कांस्टेबल हैं. इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
Also Read: 24 घंटे में ही प्लास्टर से क्रेप बैंडेज! हमें तो मालूम ही नहीं था कि हड्डी के इलाज में बंगाल इतना आगे निकल गया है
क्या कहते हैं अधिकारी
इस मामले में डीसी (एसटीएफ) अपराजिता राय ने बताया कि जब्त हेरोइन की कीमत बाजार में पांच करोड़ रुपये से अधिक है. इस गिरोह के जाल कहां-कहां तक फैले हैं, इसमें और कौन-कौन लोग जुड़े हैं, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस उन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. गिरफ्तार कांस्टेबल्स के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
Posted By : Mithilesh Jha