कोलकाता में बिक रहे नकली चाय, गुलाब जल और सैनिटाइजर, EB की कार्रवाई में खुलासा

West Bengal News|Kolkata News|आरजी कर रोड में गोदाम से जो भी मिलावटी और नकली माल जब्त हुआ है, उसके सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2021 5:59 PM

कोलकाता (विकास गुप्ता): पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाला गिरोह सक्रिय है. यह गिरोह ब्रांडेड चाय से लेकर गुलाब जल और हैंड सैनिटाइजर तक बाजार में बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं. साथ ही लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं. कोलकाता पुलिस की इन्फोर्समेंट ब्रांच की कार्रवाई के बाद गुरुवार को यह खुलासा हुआ.

इन्फोर्समेंट ब्रांच की टीम ने बेलगछिया इलाके में आरजीकर रोड के पास स्थित एक गोदाम में छापामारी की. यहां से टीम के सदस्योें ने टाटा टी प्रीमियम के 100 ग्राम के पाउच के 7000 से ज्यादा पैकेट बरामद किये. यहीं से डाबर गुलाबरी के 6,000 से ज्यादा पैकेट बरामद हुए, जबकि डेटॉल हैंड सैनिटाइजर के 6000 पैकेट जब्त किये गये.

इस गोदाम से चायपत्ती और एक ड्रम में इथाइल अल्कोहल भी रखा पाया गया. जितने भी सामान जब्त किये गये हैं, सभी को नेशनल फूड लैबोरेटरी और सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरी में भेजा जायेगा, ताकि पता लगाया जा सके कि इसमें किन केमिकल का इस्तेमाल किया गया है और यह लोगों की सेहत के लिए कितना घातक हो सकता है.

Also Read: कोलकाता पुलिस की इंफोर्समेंट ब्रांच की टीम ने की छापेमारी, छह लाख का नकली जर्दा जब्त

कोलकाता पुलिस के इन्फोर्समेंट ब्रांच (ईबी) की उपायुक्त विदिशा कलिता ने बताया कि शहर में जहां भी ब्रांडेड कंपनियों के नकली सामान बनाये जाने या रखे होने की गुप्त जानकारी उन्हें मिल रही है, ईबी की टीम वहां रेड करके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. मार्केट में नकली माल बनाकर इसकी सप्लाई से जुड़े गिरोहों को खत्म करने की ईबी की कोशिशें जारी हैं.

नकली सामान के सैंपल को जांच के लिए भेजा

उन्होंने बताया कि आरजी कर रोड में गोदाम से जो भी मिलावटी और नकली माल जब्त हुआ है, उसके सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है. ईबी की टीम जब यहां छापामारी करने पहुंची, तो गोदाम बंद था. गोदाम से सामान जब्त किये गये हैं, लेकिन यहां से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आगे की जांच जारी है.

Also Read: बंगाल में चुनाव आयोग को पहली बार मिली इतनी बड़ी सफलता, करोड़ों की नकदी व कीमती सामान जब्त

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version