Loading election data...

West Bengal : आमिर खान गिरोह के 32 करोड़ रुपये फ्रीज, 1600 ATM कार्ड पुलिस ने किये जब्त

पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग एप फ्रॉड के मामले में आमिर खान के सॉल्टलेक स्थित एक ठिकाने पर छापामारी कर वहां से करीब 1600 एटीएम कार्ड जब्त किया है.उन खातों में मौजूद 32 करोड़ रुपये को फ्रीज कर दिया गया है. इस मामले में 9 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2022 2:38 PM

पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने ऑनलाइन गेमिंग एप फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार प्रमुख आरोपी आमिर खान (Aamir Khan) के सॉल्टलेक स्थित एक ठिकाने पर छापामारी कर वहां से करीब 1600 एटीएम कार्ड जब्त किया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि इन एटीएम कार्ड से जुड़े बैंक खातों की जांच करने पर उसमें से 32 करोड़ रुपये नकदी मौजूद होने की जानकारी मिली. इन बैंक अकाउंट में मौजूद रुपये को पुलिस के आवेदन पर बैंक ने फ्रीज कर दिया है. इन खातों में विदेशों से पैसा जमा किया गया था. वहीं इसे पहले भी जांचकर्ताओं ने इन्ही खातों से 20 करोड़ रुपये जब्त किए थे.अब तक आरोपी के पास से 70 करोड़ रुपए मिल चुके हैं. पूछ-ताछ के दौरान आमिर खान ने पुलिस को बताया कि उसने करीब 100 करोड़ रुपये बिटकॉइन में बदले थे. पुलिस ने कहा कि आमिर और उसके साथियों ने बंगाल, मध्य पूर्व और बांग्लादेश में कई लोगों को ठगा है.

Also Read: West Bengal: नैहाटी स्टेशन से युवक के पास से लगभग 61 लाख रुपये बरामद, जांच में जुटी जीआरपी
ऑनलाइन गेमिंग एप फ्रॉड मामले में अब तक हुई है 9 गिरफ्तारी

ऑनलाइन गेमिंग एप फ्रॉड (online gaming app fraud) मामले में अब तक आमिर समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन 9 आरोपियों से पूछ-ताछ के आधार पर कोलकाता के नौ ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी, जिसमें सॉल्टलेक का एक ठिकाना भी शामिल था.वहां छापामारी कर ऑटोमेटिक सर्वर के जरिये ठगी की राशि को विभिन्न वॉलेट में ट्रांसफर करने के खेल का पता चला था.उसी ठिकाने से विभिन्न बैंकों के 1600 एटीएम कार्ड जब्त किये गये थे.

Also Read: अनुब्रत मंडल के खिलाफ गवाही दे सकती हैं तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी रॉय, CBI की चार्जशीट में खुलासा
ट्रांसपोर्ट बिजनेस में लगाने थे पैसे

आमिर और अन्य के खिलाफ फरवरी, 2021 में पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज की गई थी. आरोपी ‘ई-नगेट’ नामक एक मोबाइल गेमिंग एप के माध्यम से लोगों को धोखा देता था. पहले तो पार्क स्ट्रीट थाने ने मामले की ठीक से जांच नहीं की. ईडी द्वारा उनके घर से 17 करोड़ रुपये जब्त करने के बाद कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग ने मामले जांच शुरू की.पुलिस के मुताबिक पूछ-ताछ के दौरान आमिर ने बताया कि उसने 17 करोड़ रुपये क्रिप्टोकरंसी में रखे थे. उसने पुलिस को बताया कि उसने पैसे को ट्रांसपोर्ट बिजनेस में लगाने की योजना बनाई थी.

Also Read: बंगाल: बोलपुर से लापता एक ही परिवार दो बच्चे बिहार के वैशाली में मिले, वापस नहीं ला सकती पुलिस, ये है वजह

Next Article

Exit mobile version