मोबाइल गेमिंग App के जरिये करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में कोलकाता पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, 5 गिरफ्तार

Raids in Kolkata: पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी के बाद अब कोलकाता पुलिस की ओर से ताबड़-तोड़ छापेमारी की जा रही है. मोबाइल गेमिंग ऐप मामले में कोलकाता पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2022 5:38 PM
an image

Raids in Kolkata: पश्चिम बंगाल में मोबाइल गेमिंग ऐप के जरिये करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में कोलकाता पुलिस की ताबड़ तोड़ छापेमारी जारी है. आज कोलकाता के कई जगहों पर कोलकाता पुलिस ने छापेमारी की है. इस दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.गौरतलब है कि आमिर खान की गिरफ्तारी के बाद भी कोलकाता में फ्रॉड कॉल सेंटर चल रहा था .ऐसा बताया जा रहा था कि यह काॅल सेंटर को कोई दुबई से माॅनिटरिंग कर रहा था. पुलिस सूत्रों के अनुसार कोलकाता ही नहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में दुबई का रहने वाला आमिर का पार्टनर शुभोजीत श्रीमानी दुनियाभर में कई जगह ठगी कर रहा है. इस ठगी में खाते किराए पर लेकर लाखों रुपये की चोरी की जा रही है.गौरतलब है कि कोलकाता पुलिस गार्डनरिच कारोबारी निसार खान के घर से 17 .32 करोड़ रुपये की बरामदगी की जांच कर रही है.

Also Read: मेमारी में बारहवीं कक्षा की छात्रा का मृत शव घर में मिलने से मचा कोहराम , हत्या की आशंका कोलकाता पुलिस गार्डनरिच कारोबारी निसार खान के घर की ली तलाशी

कोलकाता पुलिस गार्डनरिच कारोबारी निसार खान के घर से 17 करोड़ रुपये की बरामदगी की जांच कर रही है. जांच करने पर उन्हें 250 खातों का पता चला. इनमें से 27 संदिग्ध खाते मिले है. जहां बड़ी रकम का लेन-देन किया गया है. इनमें से एक खाता के जरिए 30 करोड़ रुपये की धांधली की जानकारी मिली है. उसके बाद बैंक खाते के मालिक बेहाला निवासी सुमा नस्कर को तलब किया गया. जिसे आमिर और उसके साथियों ने नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया था.

मोबाइल गेमिंग app के जरिये करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में कोलकाता पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, 5 गिरफ्तार 3
Also Read: West Bengal: कोलकाता मेट्रो में यात्रियों की भीड़ के आगे मेट्रो की एसी नाकाफी साबित हुई कोलकाता पुलिस लगातार कर रही थी माॅनिटरिंग

जानकारी में पता चला है कि वे बिना नौकरी दिए ही बैंक खाते की डिटेल लेते थे. इसके बदले उन्होंने हर महीने एक छोटी राशि का भुगतान करने का वादा किया जाता था . लेकिन लालबाजार के जासूसों को सुमो की हरकत और कॉल लिस्ट चेक करने पर शक हुआ. देखा गया कि सुमा आमिर खान के कई साथियों से फोन पर लगातार संपर्क में हैं. उसके बाद कोलकाता पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उससे पूछ-ताछ करते हुए कार्रवाई की .

मोबाइल गेमिंग app के जरिये करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में कोलकाता पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, 5 गिरफ्तार 4
Exit mobile version