पामेला ड्रग्स केस में कोलकाता पुलिस का बड़ा खुलासा, कहा- इस मामले में ‘बहुत प्रभावशाली लोग’ शामिल
कोलकाता पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थ जब्त किये जाने के मामले में कुछ ‘बहुत प्रभावशाली लोग’ शामिल हैं. एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में भाजपा के दो नेताओं राकेश सिंह और पामेला गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है.
कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला युवा नेता पामेला गोस्वामी ड्रग्स केस में कोलकाता पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पामेला गोस्वामी और उसके आरोप पर राकेश सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने यह खुलासा किया है. कोलकाता पुलिस ने कहा है कि इस मामले में ‘बहुत प्रभावशाली लोग’ शामिल हैं.
कोलकाता पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थ जब्त किये जाने के मामले में कुछ ‘बहुत प्रभावशाली लोग’ शामिल हैं. एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में भाजपा के दो नेताओं राकेश सिंह और पामेला गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है.
भाजपा नेता राकेश सिंह के करीबी की तलाश में पुलिस
अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस के मादक पदार्थ विभाग के अधिकारी भाजपा राज्य समिति के सदस्य राकेश सिंह के करीबी सहयोगी की भी तलाश कर रहे हैं, जिस पर गोस्वामी की कार में कोकीन रखने का आरोप लगाया गया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा की राज्य सचिव गोस्वामी और दो अन्य को 19 फरवरी को दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था.
Also Read: Bengal Chunav 2021 LIVE Update : भाजपा की युवा नेता पामेला गोस्वामी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार
पामेला गोस्वामी की कार से 90 ग्राम कोकीन बरामद हुई थी. अधिकारी ने कहा, ‘हमारे पास कुछ बहुत प्रभावशाली लोगों के नाम हैं, जो शायद इस मामले में शामिल हैं. वे राकेश सिंह और पामेला गोस्वामी दोनों को जानते हैं. हम एक ऐसे व्यक्ति की भी तलाश कर रहे हैं, जो विशेष रूप से तस्करी में सक्रिय है.’
पामेला का फोन पुलिस ने किया जब्त
पुलिस ने पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया था. राकेश सिंह को पूर्वी बर्दवान जिला के गलसी से 23 फरवरी को उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह कथित तौर पर भागने की कोशिश कर रहे थे.
Also Read: Bengal Chunav 2021 Update : राकेश सिंह के दोनों बेटों पर अलीपुर सीजेएम कोर्ट ने दिया यह फैसला
Posted By : Mithilesh Jha