पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को सूचना भेजता था दरभंगा का भक्त बंशी झा! कोलकाता से एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल पुलिस की एसटीएफ को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कहा है कि उसने दरभंगा के भक्त बंशी झा (36) को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को भारत से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं भेजता था. वह दिल्ली में रहता था, लेकिन पिछले तीन महीने से कोलकाता में सक्रिय था.

By Mithilesh Jha | August 26, 2023 11:43 AM
an image

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए कथित तौर पर जासूसी करने वाले दरभंगा के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. इसका नाम भक्त बंशी झा है. 36 साल के भक्त बंशी झा को कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. कोलकाता पुलिस (एसटीएफ) के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस वी सोलोमन नेशा कुमार ने शनिवार को यह जानकारकी दी.

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेजी गुप्त सूचनाएं

ज्वाइंट सीपी ने शनिवार को बताया कि 25 अगस्त को इस शख्स को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, किस जगह से उसे गिरफ्तार किया गया है, इसके बारे में अभी स्पष्ट जानकारी पुलिस ने नहीं दी है. कोलकाता पुलिस (एसटीएफ) के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया है कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति का नाम भक्त बंशी झा है. 36 साल का भक्त बंशी झा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी कई सूचनाएं भेज रहा था.

बिहार के दरभंगा का रहने वाला है भक्त बंशी झा

विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर बिहार के दरभंगा जिला के रहने वाले भक्त बंशी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पिता का नाम त्रिलोक नाथ झा है. एसटीएफ ने दावा किया है कि भक्त बंशी झा के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से सीधे ताल्लुकात हैं. वह राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में भी संलिप्त रहा है. कोलकाता पुलिस की एसटीएफ को उसकी सहयोगी एजेंसी से पुख्ता जानकारी मिली है कि भक्त बंशी झा ने कई ऐसी सूचनाएं पाकिस्तान भेजी है, जो राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा है.

Also Read: West Bengal: सुरक्षा मामले में कोलकाता पुलिस बेस्ट, पुलिस कमिश्नर का दावा, कहा- शहर में लगेंगे 3000 सीसीटीवी

एसटीएफ ने कहा – पूछताछ में मिलेंगे कई सुराग

वी सोलोमन नेशा कुमार ने यह भी कहा है कि राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ी कई सूचनाएं उसने अलग-अलग रूप में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेजी है. इसमें फोटोग्राफ, वीडियो, ऑनलाइन चैट इत्यादि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि भक्त बंशी झा से सघन पूछताछ के दौरान और उसके मोबाइल फोन की जांच में कई अहम सुराग मिलेंगे, जो उसने पाकिस्तान के लिए काम करने वाली संदिग्ध एजेंसियों को भेजी है.

तीन महीने से कोलकाता में सक्रिय था भक्त

भक्त बंशी झा के खिलाफ 25 अगस्त 2023 को केस दर्ज कर लिया गया. आईपीसी की धारा 3/9 ऑफिशियल एक्ट r/w- 120B के तहत केस दर्ज किया गया है. उसे 26 अगस्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने यह भी बताया है कि भक्त बंशी झा दिल्ली में रहता था. पिछले तीन महीने से वह कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में सक्रिय था. वह कूरियर कंपनी में काम करता था.

Also Read: कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ने बिहार में मिनी गन फैक्टरी का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

Exit mobile version