West Bengal : कोलकाता एसटीएफ ने हथियार समेत कुख्यात तस्कर को किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल की एसटीएफ टीम ने एक कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियारों के साथ तस्कर तपन साहा को गिरफ्तार कर लिया है.उसके पास से 7 एमएम की दो पिस्टल और दो सिंगल शॉट पिस्टल बरामद की गई है.

By Rajneesh Anand | November 8, 2022 5:23 PM
an image

पश्चिम बंगाल की एसटीएफ टीम (STF) ने एक कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियारों के साथ तस्कर तपन साहा को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 7 एमएम की दो पिस्टल और दो सिंगल शॉट पिस्टल बरामद की गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तपन साहा का घर हाबरा में है. इसके पहले पुलिस ने हाबरा में उसके घर की तलाशी ली थी वहां से कुछ नहीं मिला लेकिन एसटीएफ की तलाश जारी थी. पुलिस ने उसे दमदम कैंट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. बता दें कि पिछले शुक्रवार को कोलकाता के एपीसी रोड इलाके से तमंचा बरामद हुआ था. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक शख्स को 4 आग्नेयास्त्रों, 100 राउंड गोलियों के साथ गिरफ्तार किया था.

Also Read: West Bengal : हावड़ा नगर निगम चुनाव को लेकर सर्वदलीय बैठक में परिसीमन का विपक्ष ने किया विरोध
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस को जॉय चौधरी नाम के शख्स से कुछ अहम जानकारियां मिली थी. इसके आधार पर फिर से पूरे शहर में तलाशी अभियान चलाया गया. ऐसा माना जा रहा है कि उसी के आधार पर यह गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने सिंथी जंक्शन इलाके से कार्बाइन बरामद की थी और चार लोगों को गिरफ्तार किया था. गुप्त सूत्रों से छापेमारी कर यह हथियार बरामद किया गया था. गिरफ्तार लोगों में दो बिहार के रहने वाले थे. नकली पैसे भी बरामद किए गए थे.

हथियारों की बरामदगी से प्रशासन की बढ़ी चिंता

ऐसे में शहर से बार-बार हथियारों की बरामदगी से प्रशासन भी चिंतित है. जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि शहर में हथियारों की तस्करी का बड़ा रैकेट चल रहा है. जांचकर्ता यह जानने को बेताब हैं कि ये हथियार कहां से लाए जा रहे हैं, इनकी तस्करी कहां की जा रही है. पुलिस का मानना ​​है कि पकड़े गए लोग केवल निचले स्तर के कार्यकर्ता हैं. पुलिस मूल आरोपी और हथियारों के सरगना की तलाश कर रही है. बता दें कि अगले साल बंगाल में पंचायत चुनाव है. माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर ही राज्य में हथियारों की सप्लाई और तस्करी बढ़ी है.

Also Read: बंगाल में डेंगू से पिछले 24 घंटे में 4 की मौत, महामारी की दस्तक

Exit mobile version