दीपावली-कालीपूजा को लेकर कोलकाता में बढ़ी सुरक्षा, महानगर में छह हजार पुलिस फोर्स की तैनाती
दिवाली की रात पटाखा जलाने और आतिशबाजी के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय थाना प्रभारी इलाके के सभी बड़े आवासनों का दौरा कर स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने व पुलिस के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कालीपूजा और दिवाली के लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इस साल कालीपूजा पर महानगर में करीब छह हजार पुलिसकर्मी शुक्रवार से ही तैनात किये जायेंगे. लालबाजार सूत्रों के अनुसार इस साल कोलकाता में 2689 कालीपूजा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सबसे अधिक 497 पूजा का आयोजन कोलकाता पुलिस के जादवपुर विभाग में हो रहा है. दीपावली व कालीपूजा में पूरे महानगर में 21 डिप्टी कमिश्नर (डीसीपी) रैंक के अधिकारी और 35 असिस्टेंट कमिश्नर (एसीपी) रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे. पूरी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना इन्हीं की जिम्मेदारी होगी.
कालीपूजा पर महानगर में छह हजार पुलिस फोर्स की तैनाती
दीपावली व कालीपूजा में महानगर के अस्पतालों के आसपास पटाखे फोड़ने पर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि अगर लोग अपने आसपास किसी को भी प्रतिबंधित पटाखा फोड़ते देखकर पुलिस को इसकी सूचना देना चाहें, तो 100 नंबर पर फोन कर सकते हैं. उनका परिचय गुप्त रखा जायेगा. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (हेडक्वार्टर) संतोष पांडेय ने बताया कि दिवाली की रात पटाखा जलाने और आतिशबाजी के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय थाना प्रभारी इलाके के सभी बड़े आवासनों का दौरा कर स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने व पुलिस के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
Also Read: WB News : मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा, मेरा बायां हाथ, पैर हो रहा लकवाग्रस्त’, ‘मैं हो रहा हूं बीमार’
21 डिप्टी कमिश्नर व 35 असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी करेंगे निगरानी
दिवाली व कालीपूजा की रात को प्रत्येक थानाक्षेत्र में पुलिस की मोटरसाइकिल टीम नजदीकी इलाकों का दौरा करेंगी. आतिशबाजी के दौरान आगजनी की घटनाओं से निबटने के लिए कोलकाता पुलिस के सभी डिविजन में दमकल इंजनों को तैनात किया जायेगा. पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस भी तैनात रहेगी, जिससे किसी भी अप्रिय घटना पर तुरंत मदद उपलब्ध करायी जा सके. विसर्जन के दौरान महानगर की ट्रैफिक सेवा प्रभावित न हो और घाटों पर निगरानी के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किये जायेंगे.
Also Read: ममता बनर्जी का केन्द्र पर हमला कहा, भाजपा की योजना 2024 के चुनाव से पहले सभी विपक्षी नेताओं को जेल भेजना
दीपावली से पहले 1726 शरारती तत्व अरेस्ट
दीपावली से पहले महानगर के विभिन्न इलाकों में विशेष अभियान चलाकर कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) व स्थानीय थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 1726 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों में ऑनलाइन गेमिंग खेलने के आरोपी के साथ अवैध शराब बेचने व अवैध गतिविधियों से जुड़े आरोपी शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक महानगर के विभिन्न इलाकों में कई आपराधिक घटनाओं के अलावा अवैध गतिविधियों से जुड़े आरोपियों के खिलाफ पुलिस की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस सिलसिले में दो से लेकर आठ नवंबर के बीच पुलिस ने महानगर के कई इलाकों में छापेमारी कर अबतक 1726 लोगों को गिरफ्तार किया है. दीपावली के पहले से शुरू हुआ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे महानगर में आपराधिक वारदातों पर नियंत्रण रखा जा सके.