19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga puja 2023 : कोलकाता में 174 पूजा कमेटियों को मिला ‘कोलकाता श्री’ का सम्मान

कोलकाता नगर निगम द्वारा ‘कोलकाता श्री’ सम्मान से सम्मानित किया गया है. इनमें 36 पूजा पंडालों को ‘शेरा-शेरा’, शेरा पूजो, शेरा प्रतिमा, शेरा सोइलपिक उत्कर्ष, शेरा विषय, शेरा आलोक सज्जा, शेरा परिवेश, शेरा समाज कल्याण पूजा, शेरा समन्वय श्रेणी से सम्मानित किया गया है.

हर साल की भांति इस साल भी महानगर की 174 पूजा कमेटियों को बेहतर थीम, साज-सज्जा, प्रतिमा और लाइटिंग के लिए कोलकाता नगर निगम द्वारा ‘कोलकाता श्री’ (Kolkata Shri) सम्मान से सम्मानित किया गया है. इनमें 36 पूजा पंडालों को ‘शेरा-शेरा’, शेरा पूजो, शेरा प्रतिमा, शेरा सोइलपिक उत्कर्ष, शेरा विषय, शेरा आलोक सज्जा, शेरा परिवेश, शेरा समाज कल्याण पूजा, शेरा समन्वय श्रेणी से सम्मानित किया गया है. उक्त सभी श्रेणी में चार-चार यानी कुल 36 पूजा पंडालों को सम्मानित किया गया है. इसके अलावा 138 पूजा पंडालों को मेयर्स चॉइस सम्मान मिला है. सम्मानित होने वाले सभी पूजा कमेटियों को कोलकाता नगर निगम द्वारा 50-50 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा.


इन पूजा कमेटियों को मिला शेरा-शेरा का सम्मान

यह सम्मान पानेवाली पूजा कमेटियों में सुरुचि संघ, टाला प्रत्यय, राजडंगा नवा उदयन संघ, काशी बोस लेन दुर्गापूजा समिति शामिल हैं. ज्ञात हो कि इन सभी पूजा कमेटियों के पूजा पंडाल हर साल अपनी थीम, मूर्ति व सजावट को लेकर चर्चा में रहते हैं.

Also Read: West Bengal : दुर्गापूजा के दौरान किन सड़काें के किनारे पार्किंग रहेगा प्रतिबंधित जाने बस एक क्लिक में..
पर्यावरण को ध्यान में रख कर पूजा करनेवाली कमेटियों को मिला सम्मान

पर्यावरण को ध्यान में रख कर पूजाकरने वाली पूजा कमेटियों को भी सम्मानित किया गया है. इस श्रेणी में भी कुल चार पूजा पंडालों को सम्मानित किया गया है, जिनमें शिव मंदिर सार्वोजनिन दुर्गा उत्सव समिति, बकुल बागान सार्वोजनिन दुर्गाोउत्सव, चक्रबेरिया सार्वोजनिन दुर्गाोउत्सव और अजय संघति शामिल हैं.

Also Read: दुर्गापूजा में भी भाजपा नेताओं का बंगाल में ‘डेली पैसेंजरी’ जारी : अभिषेक बनर्जी
हावड़ा की 12 पूजा समितियों को मिला विश्व बांग्ला शारद सम्मान

हावड़ा की 12 पूजा समितियों को विश्व बांग्ला शारद सम्मान 2023 देकर पुरस्कृत किया गया. जिलाधिकारी दीपप प्रिया पी ने चुनी गयी दुर्गापूजा कमेटियों को प्रमाण पत्र व शिल्ड देकर पुरस्कृत किया. इस प्रतियोगिता में हावड़ा जिले की कुल 73 पूजा समितियों ने आवेदन किया था. विश्व बांग्ला शारद सम्मान 2023 के लिए सर्वोत्तम पूजा, सर्वोत्तम मंडप, सर्वोत्तम प्रतिमा और सर्वोत्तम सामाजिक जागरूकता रखा गया था.

Also Read: अनजान फाइलें डाउनलोड का मामला : कोलकाता पुलिस के बुलावे पर इडी का इंकार
विश्व बांग्ला शारद सम्मान 2023 के लिए चुनी गयी समितियां

सर्वोत्तम पूजा श्रेणी के लिए ओला बीबी ताला सार्वजनीन दुर्गोत्सव समिति-हावड़ा सदर, उलुबेरिया नोना एथलेटिक क्लब- उलुबेरिया और सलकिया अलापानी को. सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा श्रेणी के लिए पंचाननतला सार्वजनिन दुर्गोत्सव-हावड़ा सदर, रानीहाटी नेताजी समाज साथी- हावड़ा सदर और बालिटिकुड़ी नेताजी बालक सं – हावड़ा को सर्वश्रेष्ठ मंडप श्रेणी के लिए मिलन संघ (परबकाशी) – उलुबेरिया, नवासन यंग स्टार – उलुबेरिया और खालोर युवा संघ उलुबेरिया को जबकि सर्वोत्तम सामाजिक जागरूकता श्रेणी के लिए संलप सर्वश्री संघ – हावड़ा, सुभाषपल्ली शक्तिनगर सार्वजनिन दुर्गोत्सव समिति और असाभवन केंद्र- उलुबेरिया को चुना गया.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला : इडी अधिकारियों ने रुजिरा से की साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें