Photos : कोलकाता में डेढ़ लाख बेलपत्तों से तैयार की गई मां दुर्गा की प्रतिमा, बनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र

पश्चिम बंगाल में हर साल दुर्गापूजा के दौरान अलग-अलग थीम पर पूजा पंडाल तैयार किया जाता है. उनमें से एक है मुदियाली क्लब जहां बेलपतों से मां दुर्गा का विशाल चेहरा तैयार किया गया है. लोगों की भीड़ पूजा पंडालों के दर्शन करने के लिये लगातार जुट रही है.

By Shinki Singh | October 20, 2023 5:12 PM
undefined
Photos : कोलकाता में डेढ़ लाख बेलपत्तों से तैयार की गई मां दुर्गा की प्रतिमा, बनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र 7

पश्चिम बंगाल में हर साल दुर्गापूजा के दौरान अलग-अलग थीम पर पूजा पंडाल तैयार किया जाता है. उनमें से एक है मुदियाली क्लब जहां बेलपतों से मां दुर्गा का विशाल चेहरा तैयार किया गया है .

Photos : कोलकाता में डेढ़ लाख बेलपत्तों से तैयार की गई मां दुर्गा की प्रतिमा, बनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र 8

इसके साथ ही इस पूजा पंडाल में कई ऐसी चीजें है जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

Photos : कोलकाता में डेढ़ लाख बेलपत्तों से तैयार की गई मां दुर्गा की प्रतिमा, बनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र 9

मुदियाली क्लब में दुर्गा पूजा पंडाल में प्रवेश करने के बाद करीब 70 फीट की ऊंचाई पर बेलपत्तों से बने मां दुर्गा के दोनों चेहरे दिखाई देंगे. आमने-सामने की दीवारों पर दोनों चेहरों को लगाया है.

Photos : कोलकाता में डेढ़ लाख बेलपत्तों से तैयार की गई मां दुर्गा की प्रतिमा, बनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र 10

मुदियाली क्लब में पीतल से हाथियों के नक्शे तैयार किया गया है जो कि देखने में आकर्षक लगता है.

Photos : कोलकाता में डेढ़ लाख बेलपत्तों से तैयार की गई मां दुर्गा की प्रतिमा, बनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र 11

मुदियाली क्लब में पीतल से पंडालों का सजावट किया है.

Photos : कोलकाता में डेढ़ लाख बेलपत्तों से तैयार की गई मां दुर्गा की प्रतिमा, बनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र 12

मुदियाली क्लब में मां दुर्गा की प्रतिमा को काफी खूबसुरती से सजाया गया है.

Next Article

Exit mobile version