Loading election data...

West Bengal : कोलकाता एसटीएफ ने अलकायदा से जुड़े संदिग्ध आतंकी को यूपी से किया अरेस्ट

कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ने गुप्त जानकारी के आधार पर यूपी से अलकायता के एक और संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम हसनत शेख है. वह मालदह जिले के कालियाचक स्थित सूजापुर के नजीरपुर गांव का निवासी है.

By Rahul Kumar | September 14, 2022 8:31 PM
an image

Kolkata News: कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर यूपी से अलकायता के एक और संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम हसनत शेख (25) है. वह मूलत: मालदह जिले के कालियाचक स्थित सूजापुर के नजीरपुर गांव का निवासी है.

यूपी के सहारनपुर से किया गिरफ्तार

उसे एसटीएफ की टीम ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्थित मंडी थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से देश विरोधी क्रियाकलाप से जुड़े कुछ कागजात, मैप व अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया गया है. बुधवार सुबह यूपी से कोलकाता लाकर उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने आरोपी को 20 सितंबर तक एसटीएफ की हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.

क्या था मामला

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (एसटीएफ) वी सोलोमन नेसा कुमार ने बताया कि इसके पहले एसटीएफ ने इस वर्ष गत 14 जुलाई को फैसल अहमद उर्फ शाहीद मजुमदार नामक अलकायदा के एक संदिग्ध सदस्य को दक्षिण कोलकाता से गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में उन्हें हसनत के बारे में जानकारी मिली थी. इसके बाद से एसटीएफ को हसनत की तलाश थी. अचानक जानकारी मिली कि हसनत यूपी के सहारनपुर में एक गुप्त ठिकाने में छिपा है. इस जानकारी के बाद एसटीएफ की एक टीम यूपी पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.

बांग्लादेश में ब्लॉगर की हत्या की साजिश में भी शामिल होने का आरोप

एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि यह कम्यूनिकेशन तकनीक में माहिर है. बांग्लादेश में कुछ ब्लॉगर की सिलसिलेवार तरीके से हत्या होने की घटना में भी इसकी साजिश रचने का आरोप हसनत और फैसल अहमद पर लगा है. दोनों कब से अलकायदा के लिए काम कर रहे थे, इनके साथ और कौन-कौन सदस्य शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर इन सवालों का जवाब जानने की कोशिश की जा रही है.

रिपोर्ट : विकास गुप्ता

Exit mobile version