कोलकाता STF ने बिहार के पूर्णिया में हथियार कारखाने का किया भंडाफोड़

एसटीएफ अधिकारियों ने वहां से तीन श्रमिकों को गिरफ्तार किया है. तीनों हथियार बनाने में माहिर हैं. इनके पास से 20 अर्द्धर्निमित रिवॉल्वर, मशीनें सहित अन्य सामान बरामद किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 22, 2023 11:54 AM
an image

Kolkata News: कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने पटना एसटीएफ के साथ मिलकर बिहार के पूर्णिया जिले के धमदाहा थानांतर्गत कुकरान गांव में चल रहे अवैध हथियार कारखाने का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम मोहम्मद शाहिल, मोहम्मद शाहनवाज आलम और मोहम्मद शहाबुद्दीन हैं. गिरफ्तार तीनों आरोपी बिहार के पूर्णिया एवं भागलपुर जिले के रहनेवाले हैं.

इस ठिकाने से 20 अर्द्ध निर्मित पिस्तौल, लेद मशीन सहित अन्य हथियार एवं मशीन बरामद किये गये हैं. इस ठिकाने से दो महिलाएं भी पकड़ी गयी हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है. डीसी एसटीएफ हरिकृष्ण पाई ने बताया कि कोलकाता पुलिस के एसटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग बिहार के पूर्णिया जिले में अवैध हथियार कारखाना चला रहे हैं. उक्त सूचना के आधार पर कोलकाता पुलिस के एसटीएफ ने बिहार एसटीएफ के साथ मिलकर पूर्णिया के धमदाहा थानांतर्गत कुकरान गांव में स्थित शनि चौधरी और सौरभ चौधरी के मकान में छापामारी की. छापामारी के दौरान वहां पर एक अवैध हथियार कारखाना मिला.

एसटीएफ अधिकारियों ने वहां से तीन श्रमिकों को गिरफ्तार किया है. तीनों हथियार बनाने में माहिर हैं. इनके पास से 20 अर्द्धर्निमित रिवॉल्वर, मशीनें सहित अन्य सामान बरामद किये गये हैं. घटना के बाद से मुख्य अभियुक्त सौभव चौधरी और शनि चौधरी फरार हैं. घटना को लेकर बिहार के धमदाहा थाना में शिकायत दर्ज की गयी है. पुलिस मामले में फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

Also Read: पश्चिम बंगाल के बारुईपुर इलाके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त, 4 गिरफ्तार

Exit mobile version