22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलकायदा का आतंकी अबू तलहा ढाका में गिरफ्तार,कोलकाता एसटीएफ की सूचना पर हुई गिरफ्तारी

ढाका पुलिस सूत्रों का कहना है कि इकरामुल हक उर्फ अबू तलहा भारतीय उपमहाद्वीप में आतंकवादी संगठन अलकायदा का शीर्ष नेता है. उसके खिलाफ भारत में कम से कम 10 मामले दर्ज हैं.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल के कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की सूचना पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका के सबुज बाग इलाके से बुधवार की रात ढाका के काउंटर टेररिज्म एंड ट्रांसनेशनल क्राइम यूनिट (सीटीटीसी) ने अलकायदा के कुख्यात वांटेड आतंकी अबू तलहा को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि पकड़ा गया आरोपी अबू तलहा भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है.

एसटीएफ की टीम पूछताछ की ले रही बांग्लादेश पुलिस से विस्तृत जानकारी

ढाका पुलिस के अधिकारियों को पता चला कि अबू तलहा भारतीय उपमहाद्वीप में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा (एक्यूआइएस) की शाखा का शीर्ष नेता है. भारत में पढ़ाई के दौरान वह आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हो गया. कोलकाता पुलिस ने जब उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की, तो वह बांग्लादेश आ गया. जांच में पता चला कि अबू तलहा ने अपना और अपनी पत्नी फारिया अफरीन अनिकर के नाम पर धोखे से भारतीय नागरिकता भी हासिल कर ली. उनके नाम पर भारतीय आधार कार्ड और पासपोर्ट भी पाये गये हैं.

Also Read: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: विपक्षी दलों के दोहरेपन पर भड़कीं ममता बनर्जी, सीपीएम व कांग्रेस पर साधा निशाना
अबू तलहा के खिलाफ भारत में कम से कम 10 मामले दर्ज

उसकी गिरफ्तारी को लेकर ढाका पुलिस सूत्रों का कहना है कि इकरामुल हक उर्फ अबू तलहा भारतीय उपमहाद्वीप में आतंकवादी संगठन अलकायदा का शीर्ष नेता है. उसके खिलाफ भारत में कम से कम 10 मामले दर्ज हैं. वह भारत में विभिन्न एजेंसियों की नजरों में सर्वाधिक वांटेड आरोपी है. कोलकाता एसटीएफ को हाल ही में उसके खिलाफ कुछ अहम जानकारी मिली थी. इसी जानकारी के आधार बांग्लादेश पुलिस ने अबू तलहा को उसकी पत्नी के साथ एक छापेमारी में गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आज होगी माइक्रो सर्जरी, तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का किया गया गठन
अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी

गिरफ्तारी के दौरान पूछताछ में अबू तलहा ने बताया कि उसने कूचबिहार, भोपाल, असम, दिल्ली सहित भारत के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया है. उसके मोबाइल और लैपटॉप की फोरेंसिक जांच से कई संवेदनशील जानकारियां मिलीं हैं. इन सूचनाओं की पुष्टि करने के साथ ही उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. कोलकाता एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में क्या-क्या जानकारियां मिल रही हैं, इस बारे में बांग्लादेश पुलिस से संपर्क कर लगातार इसकी सूचना ली जा रही है. जिससे यहां उसके साथ जुड़े गिरोह के सदस्यों पर कार्रवाई हो सके.

Also Read: पंचायत चुनाव : भाजपा बंगाल के लोगों से ले रही है बदला, बोले राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें