कोलकाता से बांग्लादेश तक सड़क निर्माण की कवायद शुरू, सांसद जगन्नाथ सरकार ने जगह का किया सर्वे
सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा कि भारत और बंग्लादेश की सांस्कृति एक ही है. दोनों देशों की आर्थिक प्रणालियों का आदान-प्रदान करने के लिए हम एक भूमि बंदरगाह बनाने की योजना बना रहे हैं.
कोलकाता से बांग्लादेश तक सड़क मार्ग निर्माण की कवायद शुरू हो गयी है. इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए राणाघाट के सांसद जगन्नाथ सरकार सोमवार को बंगाल के नदिया जिले में स्थित गेदे नो मैन्स लैंड नामक स्थान पर गये. जहां उन्होंने सड़क निर्माण के लिए जगह का सर्वे किया. इसके बाद उन्होंने बंग्लादेश के बड़े अधिकारियों से मुलाकात कर उक्त इलाके के बारे में जानकारी ली. बता दें कि सांसद जगन्नाथ सरकार अपने संसद निधि फंड से इसकी पहल कर रहे हैं.
इस मौके पर मीडिया से बातचीत में सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा कि भारत और बंग्लादेश की सांस्कृति एक ही है. उन्होंने शेख मुजीबुर रहमान को याद करते हुए कहा कि उनके संघर्ष और बलिदान के कारण ही बंग्लादेश आजाद हुआ. दोनों देशों की आर्थिक प्रणालियों का आदान-प्रदान करने के लिए हम एक भूमि बंदरगाह बनाने की योजना बना रहे हैं.
इसके लिए दोनों देशों की सरकारें आगे आयीं हैं ताकि इस योजना को बहुत जल्दी लागू किया जा सके. भारत-बांग्लादेश रेल सेवा पहले से ही थी, अब सड़क परिवहन से भी जोड़ने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो इस दिशा में कार्य जल्द शुरू होगा. इस दौरान सांसद जगन्नाथ सरकार बंग्लादेशी मेहमानों के साथ मिलकर खाना भी खाया.