14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता: नकली नोट की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक लाख की जाली करेंसी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता में 1 लाख रुपये के नकली नोट एसटीएफ ने बरामद किए हैं. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नकली नोट की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. 2 लोग पकड़े गए हैं. इनमें से एक मालदा जिले के एक गांव का रहने वाला है. दूसरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

मुकेश तिवारी, पश्चिम बंगाल. कोलकाता में एक लाख के नकली नोट के साथ दो तस्करों को एसटीएफ ने रविवार की रात को गिरफ्तार किया है. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नकली नोट की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें 2 लोग पकड़े गए हैं. इनमें से एक मालदा जिले के एक गांव का रहने वाला है. दूसरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

गिरफ्तार लोगों का नाम रिंकू शेख और आनंद दास

गिरफ्तार लोगों के नाम रिंकू शेख और आनंद दास हैं. इन्हें रविवार की रात को कोलकाता के राजाबाजार चौराहे के पास एपीसी रोड से नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान 500 रुपये के 200 नकली नोट बरामद हुए हैं. 29 वर्षीय रिंकू मालदा जिले के कालियाचक थाने के खासचंद्रपुर गांव का रहने वाला है. 51 वर्षीय आनंद दास उत्तर प्रदेश के वृंदावन थाना क्षेत्र के राधारमण घेरा के रहने वाला है.

शहर में चर्चित नोटों की तस्करी का प्रयास

आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 489बी, 489सी के तहत मामला दर्ज किया गया है. अदालत ने गिरफ्तार लोगों को एक अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. पुलिस को खबर पहले ही मिल गई थी कि शहर में नोटों की तस्करी का प्रयास किया जा रहा है. तस्करों को पकड़ने के लिए कोलकाता पुलिस की विशेष टास्क फोर्स लगी थी. गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद एसटीएफ ने एपीसी रोड में छापेमारी की. दो आरोपी रंगे हाथों पकड़े गए.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने शांतनु के करीबी अयान को किया गिरफ्तार, तलाशी में मिले सात हार्ड डिस्क

गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी

पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नकली नोटों की तस्करी में कौन सा गिरोह शामिल है. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार शहर में नकली नोट बरामद हो चुके हैं. जांचकर्ताओं को संदेह है कि नकली नोटों की तस्करी में एक बड़ा गिरोह शामिल है. इनका संबंध दूसरे राज्यों से भी है. पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर उस गिरोह का पता लगाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें