West Bengal : स्वतंत्रता संग्राम में आरएसएस की भूमिका की जानकारी दें प्रधानमंत्री : अमित मित्रा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वतंत्रता संग्राम में आरएसएस की भूमिका के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया है. स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों को प्रधानमंत्री द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने का उल्लेख करते हुए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट कर कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा उनके दिल को छू गयी.

By Agency | August 16, 2020 11:14 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वतंत्रता संग्राम में आरएसएस की भूमिका के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया है. स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों को प्रधानमंत्री द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने का उल्लेख करते हुए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट कर कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा उनके दिल को छू गयी.

पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वतंत्रता संग्राम में आरएसएस की भूमिका के बारे में जानकारी देने की अपील की है. उन्होंने प्रधानमंत्री से स्वतंत्रता संग्राम में आरएसएस की भूमिका पर अधिक प्रकाश डालने का आग्रह किया. समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक श्री मित्रा ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों की प्रशंसा की. यह बात उनके दिल को छू गयी है, लेकिन 1972 से आरएसएस प्रचारक रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता संग्राम में आरएसएस की भूमिका की जानकारी दें.

Also Read: बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

वित्त मंत्री अमित मित्रा ने ट्वीट के जरिए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में संघ परिवार की भूमिका के पीछे की सच्चाई के बारे में बताना चाहिए. आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट कर कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा उनके दिल को छू गयी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version