26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता को आज मिलेगा शंख के आकार का खूबसूरत ऑडिटोरियम, 450 करोड़ की लागत से बना, सीएम करेंगी उद्घाटन

लोक निर्माण विभाग के सूत्रों के अनुसार इस थियेटर में एक ही छत के नीचे कई कार्यक्रमों के आयोजन की सुविधा है. मुख्य सभागार केंद्र में लगभग 2,000 लोगों के बैठने की सुविधा है.

कोलकाता के लोगों को एक और अंतरराष्ट्रीय स्तर का ऑडिटोरियम मिलने जा रहा है. गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस ऑडिटोरियम का उद्घाटन करेंगी. राज्य सरकार के लोक निर्माण विभाग ने कोलकाता के अलीपुर में शंख के डिजाइन का नया ऑडिटोरियम बनाया है, जिस पर लगभग 450 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.

बताया गया है कि इस ऑडिटोरियम की वास्तुकला व इंटिरियर डिजाइन देखने लायक है. गौरतलब है कि वर्ष 2016 में इस धनधान्य ऑडिटोरियम का शिलान्यास किया गया था. शंख के आकार का यह ऑडिटोरियम अलीपुर में सौजन्य के ठीक सामने करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. मालूम हो कि इस ऑडिटोरियम की ऊंचाई करीब 600 फीट है.

लोक निर्माण विभाग के सूत्रों के अनुसार इस थियेटर में एक ही छत के नीचे कई कार्यक्रमों के आयोजन की सुविधा है. मुख्य सभागार केंद्र में लगभग 2,000 लोगों के बैठने की सुविधा है. इसके अलावा 600 सीटों का एक और छोटा सभागार है. नुक्कड़ नाटकों के आयोजन के लिए भी अलग से जगह है, जहां करीब 350 दर्शक खड़े होकर कार्यक्रम देख सकेंगे.

वहीं, इस सभागार के परिसर में एक कन्वेंशन सेंटर भी है. विभिन्न सांस्कृतिक और लोक कला कार्यक्रम, अंतरराष्ट्रीय सेमिनार वहां आयोजित किये जायेंगे. सबसे खास बात यह है कि इस ऑडिटोरियम में कलाकारों व मेहमानों के रहने के लिए अलग से आवास भी है. मेहमानों के ठहरने के लिए 36 बेडों की सुविधा वाला सुसज्जित गेस्ट हाउस बनाया गया है. परिसर में एक रेस्तरां और कैफेटेरिया है. सभागार में दो मंजिला कार पार्किंग केंद्र भी बनाया गया है, जहां करीब 300 कारों को पार्क किया जा सकेगा.

Also Read: मोमिनपुर कांड : एनआइए ने सात भगोड़े आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया

  • ऑडिटोरियम में बनाये गये तीन सभागार

  • सबसे बड़े सभागार में 2000 लोगों की बैठने की व्यवस्था

  • छाेटे सभागार में 600 लोगों के बैठने की व्यवस्था

  • नुक्कड़ नाटक के लिए अलग से स्थल, जहां 350 लोग खड़े होकर देख सकेंगे कार्यक्रम

  • ऑडिटाेरियम में 36 बेडों की सुविधा वाला गेस्ट हाउस, रेस्तरां व कैफेटेरिया का भी हुआ निर्माण

  • पार्किंग स्थल में 300 कारों को रखने की है व्यवस्था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें