14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरीर में आग लगाकर प्रेमी के घर में घुसी युवती, आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया में अपलोड की दे रहा था धमकी

हरिदेवपुर थानाक्षेत्र में स्थित बनर्जी पाड़ा रोड में घटी घटना. झुलसी महिला ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. 100 नंबर पर पुलिस को मिली थी जानकारी. मौत के पहले महिला द्वारा दिये गये बयान के आधार पर आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : तुम्हारें अंतरंग पलों की कई आपत्तिजनक तस्वीरें मैने कैमरे में कैद कर लिया है. अब वह तस्वीरें जल्द ही सोशल मीडिया में अपलोड कर देंगे. यह सुनते ही भवानीपुर इलाके में अपने घर से पीड़ित युवती ने सामाजिक बेइज्जति से बचने के लिए हरिदेवपुर इलाके में अपने प्रेमी के घर में घुसकर शरीर में केरोसिन तेल उड़ेल कर आग लगा ली. घटना हरिदेवपुर थानाक्षेत्र में स्थित बनर्जी पाड़ा रोड की है. तुरंत उसे एमआर बांगुर अस्पताल ले जाने पर इलाज के दौरान मंगलवार को झुलसी महिला की मौत हो गयी. मौत से पहले उसने पुलिस को दिये गये अपने बयान में इसका खुलासा किया है. महिला ने सुबीर विश्वास नामक एक व्यक्ति पर उसे आत्महत्या के लिए बाध्य करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने महिला की मौत से पहले लिये गये बयान के आधार पर आरोपी व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है.

क्या था मामला

पुलिस के मुताबिक सोमवार रात आठ बजे कोलकाता पुलिस के 100 हेल्पलाइन नंबर पर किसी ने फोन पर इसकी जानकारी दी. फोन करनेवाले ने बताया कि एक महिला बनर्जीपाड़ा रोड में कमरे में जान देने की कोशिश कर रही है. वह अपने शरीर पर केरोसिन तेल उड़ेल रही है. इस जानकारी के बाद ही जबतक पुलिस की टीम वहां पहुंचती, तबतक महिला ने शरीर में आग लगा ली थी. तुरंत उसे आसपास के लोगों ने एमआर बांगुर अस्पताल पहुंचाया. इधर, वहां पहुंची पुलिस को कमरे से केरोसिन तेल की बोतल, एक माचिस का डिब्बा और एक जली हुई माचिस की तीली वहां से बरामद की.

Also Read: मैड्रिड में ममता बनर्जी ने बंगाल फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए ला लीगा से किया समझौता
मौत के पहले महिला ने किया चौंकानेवाला खुलासा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब अस्पताल में सोमवार रात को झुलसी महिला का बयान लेने पुलिसकर्मी पहुंचें तो महिला ने चौंकानेवाला खुलासा किया. चिकित्सकों की मौजूदगी में पीड़िता ने बताया कि सुबीर विश्वास नामक व्यक्ति पर सारा दोष मढ़ा. पीड़िता ने कहा कि सुबीर की तरफ से उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों को इंटरनेट पर अपलोड कर उसे वायरल करने की धमकी के कारण ही वह आत्महत्या के लिए बाध्य हो रही है. उसी ने मुझे आत्महत्या के लिए बाध्य किया है. इस बयान के बाद पीड़िता की मंगलवार सुबह मौत हो गयी. पुलिस ने पीड़िता के इस बयान के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. जल्द उसे गिरफ्तार किया जायेगा.

Also Read: Photos : विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले ममता ने कोलकाता एयरपोर्ट स्टॉल पर दुर्गा प्रतिमा पर की पेंटिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें